Fake iPhone Models: अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि इसपर एक मार्केटप्लेस है. इस मार्केटप्लेस में iPhone 15 Pro मॉडल्स का ढेर लगा रहता है. आईफोन 15 प्रो मॉडल अगर आप अभी मार्केट में खरीदने जाएंगे तो इसके लिए तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की रकम चुकानी पड़ेगी, हालांकि इस मार्केटप्लेस पर ग्राहकों को ये तकरीबन 15 हजार में ऑफर किया जा रहा हैं. ऐसा क्यों है, ये जाने बगैर बहुत से लोग ये मॉडल आर्डर कर लेते हैं. अगर आप भी ये मॉडल खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिर क्या है मामला


दरअसल जिस आईफोन 15 प्रो मॉडल को ₹15000 या उससे कम कीमत पर मार्केट में बेचा जा रहा है वह असल में आईफोन 15 प्रो का रेप्लिका मॉडल है, आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो बता दें कि इसे डुप्लीकेट मॉडल भी कहते हैं जो खूब हूं असली आईफोन 15 प्रो की तरह ही दिखाई पड़ता है लेकिन इसके फीचर्स और डिजाइन में काफी अंतर रहता है. यहां तक कि इस मॉडल की बैटरी और कैमरा भी असली आईफोन 15 प्रो मॉडल जैसा नहीं होता है. यही वजह है कि लोग इसे एक बार खरीद तो लेते हैं लेकिन दोबारा इसे खरीदने की गलती नहीं करते हैं. इसे अनाधिकृत प्लेटफॉर्म्स पर बेचा जाता है यहां तक कि कुछ ऑफलाइन मार्केट में भी इसकी बिक्री की जाती है. कई बार असली आईफोन 15 प्रो मॉडल के नाम पर भी इसे बेच दिया जाता है और लोगों से अच्छी खासी रकम वसूली जाती है.


इस मॉडल को खरीदना सही रहेगा या गलत


अगर आपको लग रहा है कि आईफोन 15 प्रो के इस डुप्लीकेट मॉडल को सिर्फ ₹15000 में बेचा जा रहा है और यह फायदे की डील साबित हो सकता है तो आप गलत है. दरअसल यह मॉडल ₹10000 के लायक होता ही नहीं है बल्कि इसके फीचर्स इतने खराब होते हैं कि आप इसे कुछ घंटे भी नहीं चला सकते हैं. इस आईफोन मॉडल को खरीदने से अच्छा है कि आप कोई सस्ता एंट्री लेवल स्मार्टफोन खरीद लें जो आपके साथ लंबे समय तक काम करेगा. इस डुप्लीकेट मॉडल पर पैसे बर्बाद करने का आईडिया आपको भूल ही जाना चाहिए क्योंकि यह मॉडल कभी भी खराब हो जाता है. ये मॉडल सिर्फ पैसों की बर्बादी है और इसके अलावा कुछ भी नहीं है.