Aadhaar Card Update: आधार कार्ड पहले नॉर्मल कार्ड के रूप में जारी किया जाता था जिसमें लेमिनेशन होता था, हालांकि इसे पर्स में लंबे समय तक रखने पर ये खराब हो जाता है. या फिर कई बार फट भी जाता है. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आज हम आपको इसे वाटरप्रूफ और डैमेजप्रूफ बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. दरअसल यूआईडीएआई ने कुछ समय पहले PVC आधार कार्ड जारी करने शुरू कर दिए हैं. इन पर मौसम और नमी का कोई असर नहीं पड़ता है. पानी में गिरने के बाद भी ये खराब नहीं होते हैं. अगर आप भी अपने पुराने आधार को पीवीसी कार्ड में कन्वर्ट करवाना चाहते हैं तो हम इसका तरीका बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PVC कार्ड क्या होता है 


आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें’ यूआईडीएआई द्वारा शुरू की गई एक नई सेवा है जो आधार धारक को नाममात्र शुल्क देकर अपने आधार विवरण को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करने की सुविधा प्रदान करती है. जिन निवासियों के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है वे गैर-पंजीकृत / वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी ऑर्डर कर सकते हैं.


50 रुपये लगेगा चार्ज


यूआईडीएआई आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा.


पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस 


UIDAI की वेबसाइट (URL UIDAI) पर जाएं.
'My Aadhaar' सेक्शन में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.
अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों वाला वर्चुअल आईडी या 28 अंकों वाला EID दर्ज करें.
सुरक्षा कोड या कैप्चा डालें.
'Send OTP' पर क्लिक करें.
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
OTP दर्ज करें और 'Submit' बटन पर क्लिक करें.
पीवीसी कार्ड की प्रीव्यू कॉपी दिखाई देगी.
जानकारी को वेरिफाई करें और 'Order Place' करें.
₹50 का भुगतान करें.
आपका आवेदन जमा हो जाएगा और आपके घर भिजवा दिया जाएगा.