बम की तरह फटेगा गीजर! बारिश में भूलकर भी न करें ये गलती, पछताएंगे जिंदगी भर
Geyser Blast Reason: मॉनसून में गीजर ऑन करना खतरनाक साबित हो सकता है. एक छोटी सी गलती ब्लास्ट की वजह बन सकती है. आइए बताते हैं किन कारणों की वजह से गीजर खराब या ब्लास्ट कर सकता है....
Geyser Blast: बारिश का मौसम आ चुका है. दिल्ली सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश पड़ रही है. इस मौसम में टंकी का पानी काफी ठंडा आता है. ऐसे में कई लोग बारिश के मौसम में गीजर ऑन करने का सोचते हैं. लेकिन मॉनसून में गीजर ऑन करना खतरनाक साबित हो सकता है. एक छोटी सी गलती ब्लास्ट की वजह बन सकती है. आइए बताते हैं किन कारणों की वजह से गीजर खराब या ब्लास्ट कर सकता है....
शॉर्ट सर्किट का खतरा
बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर गीजर की वायरिंग या कनेक्शन में कोई खराबी है, तो नमी के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है और इससे आग लगने का भी खतरा रहता है.
जंग लगने की समस्या
बारिश के मौसम में नमी के कारण गीजर के मेटल के हिस्सों में जंग लग सकता है, जिससे गीजर की उम्र कम हो जाती है और उसकी वर्किंग कैपेसिटी भी प्रभावित होती है.
बिजली की खपत
बारिश के मौसम में आमतौर पर तापमान कम रहता है, ऐसे में गीजर को गर्म पानी बनाने के लिए अधिक बिजली की आवश्यकता होती है, जिससे बिजली का बिल बढ़ सकता है.
पानी की क्वालिटी
बारिश के पानी में अक्सर अशुद्धियां होती हैं, जो गीजर के अंदर जमा होकर उसकी कैपेसिटी को प्रभावित कर सकती हैं.
कैसे बरतें सावधानी?
- सुनिश्चित करें कि गीजर की वायरिंग ठीक से की गई है और उसमें कोई खराबी नहीं है.
- गीजर को नियमित रूप से साफ करते रहें ताकि उसमें जंग न लगे और उसकी कार्यक्षमता बनी रहे.
- एक अच्छी क्वालिटी का गीजर खरीदें जो जंग और नमी के प्रति अधिक प्रतिरोधी हो.
- गीजर को ओवरलोड न करें, क्योंकि इससे गीजर खराब हो सकता है.