Geyser In Wholesale Price: सर्दी का सीजन आ चुका है और इस मौसम में गीजर की खूब बिक्री होती है. अगर आप भी गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सही मौका है. आप गीजर को काफी सस्ते दाम पर ले सकते हैं. सर्दी के आते ही गीजर पर धमाकेदार ऑफर्स चल रहे हैं. महंगे से महंगा गीजर भी आपको काफी सस्ते दाम पर मिल जाएगा. इसके लिए आप फ्लिपकार्ट या फिर अमेजन पर जाने की जरूरत नहीं है. एक नई जगह पर गीजर को थोक के दाम पर बेचा जा रहा है. 25L वाला गीजर भी आपको ढाई हजार रुपये में मिल जाएगा. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. आइए बताते हैं कहां...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Facebook Market Place पर मिल रहा सस्ता


सर्दियों के आते ही फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल शुरू हो जाती है. यहां गीजर और हीटर्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जाते हैं. लेकिन हम जिस डिस्काउंट की बात कर रहे हैं वो अमेजन-फ्लिपकार्ट पर नहीं बल्कि Facebook Market Place पर दिया जा रहा है. यहां आपको हर साइज के हीटर काफी कम दाम में मिल जाएंगे. आइए बताते हैं आपको यहां पर कैसे जाना है और कैसे खरीदना है...


क्या करना होगा


आपको सबसे पहले आपको फेसबुक मार्केट प्लेस पर जाना होगा, यहां जाकर आपको गीजर सर्च करना होगा. उसके बाद लंबी लिस्ट सामने आ जाएगी. जहां आपको हर साइज के गीजर मिल जाएंगे. यहां एक यूजर ने पोस्ट करते हुए दावा किया है कि वो उनसे 25L वाले गीजर को 2500 रुपये में खरीद सकते हैं. बाकी कई लोगों ने भी गीजर को लिस्ट किया है और बताया है कि वो होलसेल रेट में गीजर को बेच रहे हैं. एक पोस्ट तो ऐसी भी दिखी जहां 15L वाला गीजर सिर्फ 2 हजार रुपये में बिक रहा है. 


फ्रॉड से बचें


फेसबुक मार्केट प्लेस से कुछ भी खरीदने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहला तो आपको पहले पेमेंट नहीं करना है, क्योंकि फेसबुक मार्केट प्लेस की कोई ऑथेंटिसिटी नहीं है. कई ऐसे भी लोग हैं, जो असली दिखाकर नकली सामान थमा देते हैं. पेमेंट करने के बाद आप फंस सकते हैं. बेचने वाले अपना नंबर और पता भी पोस्ट पर शेयर करते है. आप कॉल लगाकर या फिर जाकर चेक कर सकते हैं.


(Disclaimer: Facebook Market Place को हमने एक्सपीरियंस नहीं किया है. इसलिए आप ऑर्डर करने से पहले पोस्ट को अच्छे से चेक कर लें और देख लें कि यह सही भी है या नहीं. हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं