नई दिल्ली. आज के समय में सोशल मीडिया अकाउंट्स से लेकर साधारण एप्स तक, सभी जगह ईमेल अकाउंट की जरूरत होती है. अपने ईमेल अकाउंट के लॉग-इन डीटेल्स के बिना आप इन एप्स को एक्सेस नहीं कर सकते हैं. ईमेल अकाउंट की बात करें तो लगभग सभी के दिमाग में जीमेल एप का नाम आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ‘जीमेल’ एप ‘ईमेल’ के बिना कुछ भी नहीं है. आइए इन दोनों मिलते-जुलते शब्दों के बीच के अंतर और अहमियत को समझते हैं.


ईमेल और जीमेल हैं एक दूसरे से अलग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात पर शायद आपने गौर किया हो कि हम अक्सर जीमेल और ईमेल शब्दों को एक ही काम के लिए इस्तेमाल करते हैं जबकि इन दोनों शब्दों में एक बहुत बड़ा अंतर है. ये दोनों भले ही एक जैसे लगते हों और एक जैसा काम करते हों, लेकिन दोनों एक दूसरे से काफी अलग भी हैं. यह कहा जा सकता है कि ‘ईमेल’ के बिना ‘जीमेल’ काम नहीं कर सकता है. 


ईमेल क्या है 


ईमेल, जिसका फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल है, उसे जीमेल की नींव कहा जा सकता है. ईमेल वो अड्रेस है जिसके माध्यम से आप मेल भेजते हैं. इस अड्रेस के बिना आपकी मेल आइडी न बन सकती है और न ही काम कर सकती है. यही वह मेल अड्रेस है जिसे आप अपनी आइडी में ‘@’ के पहले लगते हैं. 


जीमेल ईमेल के बिना बेकार 


जीमेल एक प्लेटफॉर्म है जिससे मेल भेजा जाता है. यह एप गूगल के जरिए आपके मैसेज को दूसरी जगह भेजता है और ऐसा करने के लिए आपको एक ईमेल अड्रेस की जरूरत होती है. इस मेल अड्रेस के बिना आप जीमेल को भी इस्तेमाल नहीं कर सकते.


यह एक बेसिक अंतर है, दो ऐसे शब्दों के बीच जिन्हें आप कई बार एक ही समझकर इस्तेमाल करते हैं. अब शायद आप समझे हों कि ईमेल ही जीमेल का आधार है, यानी किसी भी मेल को भेजने का प्लेटफॉर्म अलग हो सकता है लेकिन हर प्लेटफॉर्म को ईमेल कई जरूरत हमेशा पड़ेगी.