Google में छंटनी का दौर शुरू हो चुका है. कंपनी ने ग्लोबली 12 हजार कर्मचारियों से निकालने का फैसला लिया है. CEO Sunder Pichai ने छंटनी की पूरी जिम्मेदारी ली है. खबर आते ही कर्मचारियों के पास ईमेल पहुंचना शुरू हो गया और कई कर्मचारियों ने अपना अनुभव शेयर किया. इन लोगों में कंपनी की प्रोग्राम मैनेजर कैथरीन वोंग भी हैं, जिन्हें मैटरनिटी लीव से ठी पहले गूगल ने निकाल दिया. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना गुस्सा निकाला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेग्नेंट महिला पर पड़ा गूगल की छंटनी का असर


छंटनी की खबर सुनते ही कैथरीन हैरान रह गईं. उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, 'मैं बहुत खुश थी कि एक हफ्ते बाद मैं मां बनने वाली हूं और एक हफ्ते बाद मैं पैटरनिटी लीव पर जाउंगी. लेकिन जब मैंने अपना फोन चेक किया तो मेरे दिल बैठ गया. मैं प्रभावित 12 हजार कर्मचारियों में से एक हूं. प्रेग्नेंट होने और मैटरनिटी लीव पर जाने के कारण मैं नई नौकरी की तलाश भी नहीं कर सकती हूं. '


उन्होंने आगे कहा कि वो अपने बच्चे की परवरिश के लिए काफी पॉजीटिव हैं. कैथरीन ने आगे लिखा, 'मैंने अपने निगेटिव इमोशन्स को हावी नहीं होना देना चाहती क्योंकि मेरे अंदर एक छोटा बच्चा है, जिसकी ख्याल रखने की काफी जरूरत है. लेकिन मैं अपने कांपते हाथ नहीं रोक पा रही हूं. यह एक मिस्ड फीलिंग है.'


CEO सुंदर पिचाई ने दिया यह मैसेज


सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों के लिए एक लेटर में लिखा, 'इस मुश्किल समय में कंपनी अपने कर्मचारियों को पूरा सहयोग करेगी. नोटिस पीरियड में कर्मचारियों को पूरा वेतन मिलेगा. उनको सैलरी के साथ कई बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. उन्हें कानूनों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.'


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं