Google ने iPhone यूजर्स के लिए Gmail का AI से चलने वाला सर्च फीचर पेश किया है. यह फीचर पहले से ही एंड्रॉयड और वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यह यूजर्स को अपने इनबॉक्स के बारे में सवाल पूछने और बिना Gmail ऐप छोड़े उत्तर प्राप्त करने की अनुमति देती है. यह यूजर्स को काफी सारी सुविधाएं देता है. Gmail में Gemini की मदद से यूजर्स ईमेल के बारे में सवाल पूछ सकते हैं, मैसेज को फिल्टर कर सकते हैं, ईमेल को समराइज कर सकते हैं, जैसे कई काम कर सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone पर Gmail का AI असिस्टेंट


iPhone यूजर्स के लिए Gmail का AI असिस्टेंट Google Workspace ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. यह फीचर जेमिनी बिजनेस, इंटरप्राइज, एजुकेशन, एजुकेशन प्रीमियम और गूगल वन एआई प्रीमियम यूजर्स जैसे ऐड-ऑन ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. गूगल ने पहले ही iPhone यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इसके 15 दिनों के अंदर सभी यूजर्स तक पहुंचने की उम्मीद है. एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी का दावा है कि यह फीचर यूजर्स को Gmail में Gemini की मदद से अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करने की उम्मीद है. 


iPhone पर Gmail का AI असिस्टेंट कैसे एक्सेस करें


iPhone पर Gmail Q&A का उपयोग करने के लिए यूजर्स के पास स्मार्ट फीचर्स होने चाहिए और पर्सनलाइजेशन चालू होना चाहिए. एडमिन एडमिन कंसोल में अपने यूजर्स के लिए डिफॉल्ट पर्सनलाइजेशन सेटिंग चालू कर सकते हैं. हालांकि, एंड यूजर्स iPhone पर Gmail ऐप में ऊपर दाएं कोने में Gemini स्टार आइकन के माध्यम से या "summarize this email" चिप से Gmail ऐप में Gemini खोलकर फीचर का उपयोग कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - मार्केट में जल्द एंट्री कर सकता है Google Pixel 9a, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें


शुरू करने के लिए Gmail Q&A यूजर्स के इनबॉक्स से जानकारी ढूंढ सकता है. आने वाले दिनों में यह फीचर उनके ड्राइव से भी जानकारी ढूंढने में सक्षम होगा. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Gmail Q&A वर्तमान में केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है. 


यह भी पढ़ें - Tata जल्द शुरू करेगा iPhone पार्ट्स का प्रोडक्शन, फैक्ट्री में आग लगने के बाद आया बड़ा अपडेट