Google Maps: क्या आप कभी किसी शानदार रेस्टोरेंट, पिकनिक के लिए बेहतरीन पार्क या लुभावने नजारों वाली जगह पर गए हैं और उसे दोबारा ढूंढना चाहते हैं? Google Maps आपकी इस परेशानी का हल लेकर आया है. आप अपने पसंदीदा स्थानों को आसानी से बुकमार्क कर सकते हैं, ताकि उन्हें दोबारा ढूंढना बिलकुल मुश्किल न हो. आइए जानते हैं Google Maps में अपने पसंदीदा स्थानों को कैसे सेव किया जा सकता है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप चाहे कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हों या मोबाइल फोन, Google Maps में अपनी पसंदीदा जगहों को बचाने के दो तरीके हैं...


कंप्यूटर के लिए- 


1. अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में maps.google.com जाएं.
2. सर्च बार का इस्तेमाल करें या ज़ूम कर के वो जगह ढूंढें जिसे आप बचाना चाहते हैं.
3. जगह के बारे में जानकारी दिखाने वाला एक बॉक्स सामने आएगा.
4. बॉक्स में पते के पास आपको "सेव" बटन दिखेगा. उस पर क्लिक कर के जगह को सेव कर लें.
5. अब एक मेन्यू आएगा जिसमें आपको वो लिस्ट चुननी होगी जिसमें आप जगह को सेव करना चाहते हैं. "नई लिस्ट" पर क्लिक कर के नई लिस्ट बना सकते हैं या पहले से बनी किसी लिस्ट को चुन सकते हैं.


मोबाइल फोन के लिए- 


1. अपने एंड्रॉयड या iOS फ़ोन पर Google Maps ऐप को खोल लें.
2. जूम-इन करके या सर्च बार का इस्तेमाल करके वो जगह ढूंढें जिसे आप सेव करना चाहते हैं.
3. इससे उस जगह के बारे में जानकारी वाला पेज खुल जाएगा.
4. आपको स्क्रीन के नीचे "सेव" बटन मिलेगा। उस पर टैप करके जगह को सेव कर लें. 
5. कंप्यूटर की तरह ही, आपको अपनी पसंदीदा जगह को सेव करवे के लिए कोई लिस्ट चुननी होगी. "नई लिस्ट" पर टैप करके नई लिस्ट बना सकते हैं या पहले से बनी लिस्ट में जगह को जोड़ सकते हैं.


इन बातों को भी ध्यान रखें


- अपनी पसंदीदा जगहों के बारे में कुछ लिखें: लिस्ट में पते के पास मौजूद नोट आइकन पर टैप करके आप उस जगह के बारे में कुछ लिख सकते हैं, जैसे खास पल या यादें.
- अपनी पसंदीदा जगहें जल्दी से ढूंढें: Google Maps ऐप में मेन्यू खोलें और "आपकी जगहें" पर टैप करें. अब आप अपनी सारी सेव हुई जगहें एक ही जगह देख सकते हैं.
- कंप्यूटर पर भी देखें: आप maps.google.com पर जाकर भी अपनी सेव हुई जगहें देख सकते हैं.
- दोस्तों के साथ शेयर करें: लिस्ट में जगह के पास शेयर आइकन पर टैप करके आप अपने दोस्तों के साथ अपनी पसंदीदा जगहें शेयर कर सकते हैं.