Google ला सकता है AI से कॉल उठाने वाला फीचर, अपने आप उठ जाएगा फोन, जानें कैसे
Google AI Call Screening Feature: गूगल अपने एंड्रॉइड 12 यूजर्स के लिए कॉल स्क्रीनिंग फीचर में एक नया आर्टफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI से चलने वाला फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. यह फीचर यूजर्स के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है.
Google AI Feature: गूगल अपने एंड्रॉइड 12 यूजर्स के लिए कॉल स्क्रीनिंग फीचर में एक नया आर्टफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI से चलने वाला फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. यह फीचर यूजर्स के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को कॉल उठाने की जरूरत नहीं होगी. Google Assistant खुद ही कॉल अटेंड करेगा और AI की मदद से सही जवाब देगा. आइए आपको बताते हैं कैसे.
यूजर्स को सुविधा
Google अपने कॉल-स्क्रीनिंग फीचर में "AI रिप्लाई" लाने पर विचार कर रहा है. 9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिशियल गूगल फोन ऐप में कोड से पता चला है कि यह यूजर्स को AI से स्मार्ट रिप्लाई के माध्यम से कॉल करने वालों को जवाब देने की सुविधा देगा. कॉल स्क्रीन रिप्लाई उत्तर पहले से ही ऐप का हिस्सा हैं. अब इस फीचर को और ज्यादा बेहतर बनाने पर विचार कर रहा है.
यह भी पढ़ें - ये WhatsApp ग्रुप है खतरनाक, भूलकर भी इससे न जुड़ना, गले पड़ जाएगी आफत
कैसे काम करेगा यह फीचर
इस नए फीचर से यूजर्स को कॉल उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गूगल असिस्टेंट कॉल करने वाले से पूछेगा कि वो कौन है और क्यों कॉल कर रहा है. फिर गूगल आपको कॉल के हिसाब से कुछ सुझाव देगा जैसे कि "कन्फर्म" या "कैंसिल अपॉइंटमेंट". गूगल कॉल स्क्रीनिंग फीचर को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहा है. यह AI की मदद से कॉल की स्थिति के हिसाब से और भी अच्छे सुझाव देगा.
यह भी पढ़ें - iPhone का ये मॉडल बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, खरीदने के लिए टूट पड़े थे लोग
पिछले साल Google ने कहा था कि वो कॉल स्क्रीनिंग फीचर को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. अब ऐसा लग रहा है कि गूगल के नया Gemini Nano AI मॉडल इस फीचर को पावर देगा. एक महीने पहले गूगल ने एक नया फीचर अनाउंस किया था जिससे Gemini फोन लॉक होने पर भी कॉल और मैसेज हैंडल कर सकता है.