UPI Circle: अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay ऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. Google Pay ने हाल ही में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो आपके पेमेंट करने के तरीके को और भी आसान बना देंगे. इन नए फीचर्स में से एक है UPI Circle फीचर. यह फीचर बहुत ही काम का है. ये खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास अभी तक UPI से लिंक्ड बैंक अकाउंट नहीं है. UPI Circle की मदद से आप अपने परिवार और दोस्तों को अपने Google Pay अकाउंट से पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फीचर में दो तरीके हैं


पहला तरीका - इसके तहत आप अपने दोस्त या परिवार के सदस्य को एक निश्चित रकम (₹15000 तक) तक पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं. यह एक तरह की लिमिट है वे इससे ज्यादा पेमेंट नहीं कर पाएंगे. 
दूसरा तरीका - इसमें आपको पेमेंट पर पूरा कंट्रोल मिलता है. इसमें आप हर पेमेंट के लिए खुद उसे मंजूरी दे सकते हैं. जब भी दूसरा व्यक्ति आपको अकाउंट से पेमेंट करेगा तो आपके पास रिक्वेस्ट आएगी. जब आप इस रिक्वेस्ट को अप्रूव करेंगे तभी पेमेंट होगा. 


UPI Circle कैसे चालू करें?


UPI Circle फीचर चालू करने के लिए सबसे पहले आपके पास खुद का Google Pay UPI अकाउंट होना चाहिए. साथ ही जिस व्यक्ति को आप पेमेंट करने की इजाजत देना चाहते हैं उसके पास भी UPI ID होनी चाहिए. आप दोनों के फोन में Google Pay ऐप होना चाहिए.


UPI Circle फीचर सेटअप करने का तरीका 
1. जिस व्यक्ति को आप पेमेंट करने की इजाजत देना चाहते हैं, उन्हें अपने Google Pay ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपना UPI QR कोड दिखाना होगा. 
2. आपको अपने Google Pay ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर UPI Circle वाले ऑप्शन को चुनना होगा.
3. अब आप सामने वाले व्यक्ति का दिखाया हुआ QR कोड स्कैन कर सकते हैं या गैलरी से अपलोड कर सकते हैं.
4. इसके बाद आपको यह चुनना है कि आप पूरी अनुमति देना चाहते हैं या हर बार अनुमति देना चाहते हैं. 
5. सामने वाले व्यक्ति को आपके द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट को अप्रूव करना होगा.


यह भी पढ़ें - Elon Musk ने की X TV की घोषणा, खत्म कर देगी सेटटॉप बॉक्स की जरूरत, जानें डिटेल्स


UPI Circle से पेमेंट कैसे करें?
1. जिस व्यक्ति को आप पेमेंट करने की इजाजत दे रहे हैं, उन्हें QR स्कैन करके पेमेंट की जानकारी भरनी होगी.
2. अगर आपने हर बार अनुमति वाला ऑप्शन चुना है, तो पेमेंट करने से पहले आपको उसे अप्रूव करना होगा.
3. पूरी अनुमति वाले ऑप्शन में हर महीने ₹15000 तक के पेमेंट्स के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी. 


यह भी पढ़ें - ये हैं 2024 के टॉप 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जानें आपका पसंदीदा App किस नंबर पर आता है?