अब फ्री में मिलेंगे Google Photos के AI एडिटिंग टूल्स, यूजर्स के मजे ही मजे
Google Photos AI Editing Tool: गूगल हमेशा अपने यूजर्स कुछ न कुछ नया लेकर आता है. अब गूगल ने एक बड़ी घोषणा की है. अब आप गूगल फोटोज ऐप में फोटो एडिट करने के लिए जो खास टूल्स हैं, उनका इस्तेमाल मुफ्त में कर सकेंगे.
Google Photos Free Tools: Google Photos एक फोटो शेयरिंग और स्टोरेज ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोडों यूजर्स करते हैं. साथ ही इस ऐप में यूजर्स को फोटो एडिट करने की सुविधा भी मिलती है. यह ऐप गूगल द्वारा बनाया गया है और यह फोन में प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है. गूगल हमेशा अपने यूजर्स कुछ न कुछ नया लेकर आता है. अब गूगल ने एक बड़ी घोषणा की है. अब आप गूगल फोटोज ऐप में फोटो एडिट करने के लिए जो खास टूल्स हैं, उनका इस्तेमाल मुफ्त में कर सकेंगे. पहले ये टूल्स कुछ लोगों के लिए ही थे, लेकिन अब सभी यूजर्स इन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे.
ये हैं टूल्स के नाम
गूगल फोटोज ऐप में जो टूल्स यूजर्स को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए मिलेंगे उनमें मैजिक एडिटर, मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर और पोर्ट्रेट लाइट शामिल हैं. इन टूल्स की मदद से आप अपनी फोटो को बहुत आसानी से एडिट कर पाएंगे.
मैजिक एडिटर और मैजिक इरेजर
मैजिक एडिटर में बहुत सारे फीचर हैं. इसमें एक AI से चलने वाला इरेजरह टूल है, जिससे आप फोटो से किसी भी ऐसी चीज को हटा सकते हैं, जो आपको अच्छी न लग रही हो. मैजिक इरेजर भी कुछ ऐसा ही करता है, लेकिन ये दोनों टूल अलग-अलग तरीके से काम करते हैं. ये फीचर्स फोटो को और ज्यादा आकर्षक बनाने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें - 29 साल पहले इस शख्स ने की थी भारत में पहली फोन कॉल, जानें किसे डायल किया था नंबर
कैसे काम करता है मैजिक एडिटर टूल
मैजिक एडिटर में आप जिस चीज को हटाना चाहते हैं, उसे आप टैप, ब्रश या सर्कल करके चुन सकते हैं. गूगल फोटोज के ये एडिटिंग टूल्स बहुत अच्छे हैं और आप इनसे बहुत अच्छी फोटो बना सकते हैं. अगर आपको कोई चीज ज्यादा या कम लग रही है तो आप उसे एडजस्ट भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - BSNL सस्ते में दे रहा पूरे 300 दिन चलने वाला धांसू प्लान, Jio-Airtel के लिए टेंशन!