26000 रुपये सस्ता मिल रहा Google का यह स्मार्टफोन, यहां से कर सकते हैं ऑर्डर
Google: इस समय गूगल का बेहतरीन स्मार्टफोन पूरे 26,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. अगर आपका बजट कम है और सस्ते दाम में बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस डिवाइस को कहां से ऑर्डर कर सकते हैं.
Google Pixel 7 Pro: नया साल आने में कुछ ही घंटों का समय बचा है. न्यू ईयर पर Google अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है. इस समय गूगल का एक बेहतरीन स्मार्टफोन पूरे 26,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर यह फोन 26 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है. अगर आपका बजट कम है और सस्ते दाम में बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस डिवाइस को कहां से ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं.
यहां से कर सकते हैं ऑर्डर
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन 26,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो तुरंत ऑर्डर कर सकते हैं. गूगल पिक्सल 7 सीरीज में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिनका नाम गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो है. यह ऑफर स्मार्टफोन के प्रो मॉडल पर मिल रहा है. कंपनी ने इस प्रो मॉडल में सिर्फ एक ही वेरिएंट मार्केट में उतारा था. लॉन्च के समय पिक्सल 7 डिवाइस की कीमत 59,999 और पिक्सल 7 प्रो डिवाइस की कीमत 84,999 रुपये रखी गई थी. फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
Google Pixel 7 Pro Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच क्वाड एचडी एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले दिया हुआ है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में ऑक्टाकोर टेंसर जी2 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में आता है. 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर भी मिलता है. फोन में 4926 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ ही यह हैंडसेट आईपी68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है.