Google Pixel Buds Pro 2 Review: गूगल के इन ईयरबड्स में क्या कुछ मिलता है खास, जानें डिटेल्स
Google Pixel Buds Pro 2 Earbuds: गूगल ने अपने नए ईयरबड्स को भी मार्केट में उतारा था, जिनका नाम Google Pixel Buds Pro 2 है. हमने इन ईयरबड्स को एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया. आइए आपको बताते हैं कि इन ईयरबड्स के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा.
कुछ समय पहले गूगल ने अपनी पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च किया. इस सीरीज के साथ ही कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स को भी मार्केट में उतारा था, जिनका नाम Google Pixel Buds Pro 2 है. ये गूगल के सबसे महंगे ईयरबड्स हैं. इनकी कीमत 22,900 रुपये है. कंपनी ने इन ईयरबड्स में यूजर्स की सुविधा के लिए कई खास फीचर्स दिए हैं. हमने इन ईयरबड्स को एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया. आइए आपको बताते हैं कि इन ईयरबड्स के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा.
Google Pixel Buds Pro 2 का डिजाइन
इन ईयरबड्स का डिजाइन और बिल्ड क्वाालिटी काफी प्रीमियम है. जिस कीमत में ये ईयरबड्स आते हैं उस कीमत इस तरह की बिल्ड क्वालिटी एक्सपेक्ट भी की जा सकती है. केस में नीचे की तरफ एक स्पीकर दिया गया है. केस का डिजाइन गूगल के पहले वाले ईयरबड्स जैसा ही लगता है. लेकिन, बड्स में बदलाव किया गया है. बड्स पहले तुलना काफी छोटे हैं, जिसकी वजह से यह कान में आसानी से फिट हो जाते हैं और गिरने का डर भी नहीं रहता. केस IPX4 रेटेड है और बड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं.
इन ईयरबड्स में गूगल ने Tensor A1 चिप दी है, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलता है. इसमें साइलेंट सील टीएम 2.0 दिया गया है, जो बहुत ही अच्छे से काम करता है. आप पिक्सल बड्स ऐप के साथ इन ईयरबड्स के सभी फीचर्स को यूज कर पाएंगे. ऐप में आपको काफी सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं. फोन से बड्स कनेक्ट करते ही ऐप में आपको बड्स और केस की बैटरी परसेंटेज दिख जाती है. एक्टिव नॉइस कंट्रोल फीचर मिल जाता है. बड्स का वॉल्यूम कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है. इसमें हियरिंग वेलनेस का एक नया फीचर आया है, जो आपको बताता है कि आपके आसपास कितना शोर है.
फीचर्स और साउंड क्वालिटी
इसमें कॉन्वर्सेशन डिटेक्शन का फीचर दिया गया है, जो हमें सबसे अच्छा लगा. यह फीचर तब काम करता है जब आप म्यूजिक सुनते हुए किसी से बात करने लगते हैं. तब यह आपकी बातों को डिटेक्ट करता है म्यूजिक को पॉज कर देता है ट्रांसपेरेंसी मोड को इनेबल कर देता है, जिससे आप आसानी से बात कर पाएंगे. बात खत्म होने के बाद यह अपने आप म्यूजिक को स्टार्ट भी कर देता है. ईयरबड्स में बहुत ही अच्छा नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है. एएनसी मोड को ऑन करने पर आपको किसी भी तरह की नॉइस नहीं सुनाई देगी. आपको ऐसा लगेगा कि आपके आस-पास बिल्कुल भी शोर नहीं है. जो इसे प्रीमियम भी बनाती है. साथ ही साउंड क्वालिटी भी काफी जबरदस्त है. गूगल ने इनमें साउंड क्वालिटी और एएनसी को लेकर काफी अच्छा काम किया है.
टच कंट्रोल
Google Pixel Buds Pro 2 ईयरबड्स में आपको टच कंट्रोल मिलते हैं, जिनका रिस्पॉन्स काफी अच्छा है. आप आसानी से वॉल्यूम कम या ज्यादा कर सकते हैं, म्यूजिक को स्टार्ट और पॉज कर सकते हैं. गाना बदल सकते हैं. इसका टच काफी स्मूथ काम करता है. हमें टच कंट्रोल में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई.
इन ईयरबड्स को आप दूसरे एंड्रॉयड या आईफोन डिवाइस के साथ यूज कर पाएंगे. लेकिन, पिक्सल फोन्स पर आप इन ईयरबड्स का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे. इनमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो सिर्फ पिक्सल फोन्स पर ही मिलते हैं, जैसे कि स्पेशिल ऑडियो और हेड ट्रैकिंग. ये फीचर्स आप सिर्फ पिक्सल डिवाइस पर ही एक्सेस कर सकते हैं.
बैटरी बैकअप
कंपनी का दावा है कि Pixel Buds Pro 2 को अगर आप एएनसी को ऑन करके इसको यूज करते हैं तो आप 8 घंटे तक बड्स को कंटीन्यू यूज कर पाएंगे और केस के साथ आपको 30 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. वहीं, आप एएनसी ऑफर करते हैं तो बड्स में आपको 12 घंटे का प्लेबैक टाइम और केस के साथ 48 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है. साथ ही 5 मिनट चार्च करने पर आप इन्हें 1.5 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे. केस यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
हमारा फैसला
Pixel Buds Pro 2 ईयरबड्स में काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं लेकिन, इनका प्राइस थोड़ा ज्यादा है. अगर आपको लेटेस्ट टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स चाहिए, जिनका डिजाइन और साउंड क्वालिटी काफी प्रीमियम हो और आपको नए फीचर्स दे सकें तो ये ईयरबड्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.