सर्दियों में ऐसे रखें गीजर का ध्यान, पूरे सीजन मिलेगा गरमागरम पानी, बिजली बिल भी आएगा कम
Advertisement
trendingNow12521086

सर्दियों में ऐसे रखें गीजर का ध्यान, पूरे सीजन मिलेगा गरमागरम पानी, बिजली बिल भी आएगा कम

Electricity Bill Decrease Tips: गीजर बटन दबाते ही लोगों को गर्म पानी उपलब्ध करा देता है लेकिन, ये बिजली की खपत करता है, जिससे बिजली का बिल बढ़ जाता है. रेगुलर मेंटेनेंस से गीजर की परफॉर्मेंस में सुधार होता है, जिससे बिजली का बिल कम आ सकता है.  

सर्दियों में ऐसे रखें गीजर का ध्यान, पूरे सीजन मिलेगा गरमागरम पानी, बिजली बिल भी आएगा कम

Geyser Tips: सर्दियों का सीजन आते ही ज्यादातर घरों में गीजर का इस्तेमाल भी बढ़ जाता है. गीजर बटन दबाते ही लोगों को गर्म पानी उपलब्ध करा देता है लेकिन, ये बिजली की खपत करता है, जिससे बिजली का बिल बढ़ जाता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो गीजर का इस्तेमाल करने के बाद भी अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपने गीजर का ध्यान रखना. रेगुलर मेंटेनेंस से गीजर की परफॉर्मेंस में सुधार होता है, जिससे बिजली का बिल कम आ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आप सर्दियों में गीजर का ध्यान कैसे रख सकते हैं. 

क्यों जरूरी है गीजर का मेंटेनेंस?
रेगुलर मेंटेनेंस -
गीजर पूरी साल इस्तेमाल नहीं होता बल्कि, सिर्फ सर्दियों में ही इसकी जरूरत होती है. इसलिए ज्यादातर लोग इसके मेंटेनेंस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. लेकिन, किसी भी अन्य डिवाइस की तरह ही गीजर को भी नियमित रखरखाव की जरूरत होती है. 
बिजली की खपत कम - नियमित सफाई से गीजर ज्यादा अच्छे से काम करता है, जिससे बिजली या गैस की खपत कम होती है.
लाइफ - समय पर रखरखाव करने से गीजर की लाइफ बढ़ाती है.
सुरक्षा - खराब रखरखाव से गीजर में खराबी हो सकती है, जिससे बिजली का झटका या गैस लीक का खतरा बढ़ जाता है. 

यह भी पढ़ें - iPhone 15 @ Rs 26,249, जल्दी करें ऑर्डर, यहां मिल रहा धमाकेदार ऑफर

गीजर मेंटेनेंस टिप्स
नियमित सफाई -
गीजर के बाहरी हिस्से को नियमित रूप से साफ करें. साथ ही साल में एक बार गीजर के अंदरूनी हिस्से को भी साफ करें. 
टैंक की जांच - टैंक में किसी तरह की दरार या लीकेज की जांच करें. टैंक के अंदर जंग या मलबे की भी जांच करें. 
थर्मोस्टैट की जांच - थर्मोस्टैट को जांचें कि वह सही तापमान पर सेट है या नहीं. सुनिश्चित करें कि थर्मोस्टैट ठीक से काम कर रहा है.
इलेक्ट्रिकल कनेक्शन की जांच - तारों की जांच करें कि वे सही ढंग से कनेक्टेड हैं या नहीं. टूटे हुए तार को तुरंत बदलें. 

यह भी पढ़ें - CCI ने Meta पर लगाया 213 करोड़ से भी ज्यादा का जुर्माना, WhatsApp से जुड़ा मामला, जानें वजह

पाइप की जांच - पाइपों में किसी तरह की लीक या डैमेज की जांच करें. पाइप्स को साफ करें ताकि पानी का फ्लो बना रहे. 
यूजर मैनुअल - गीजर के यूजर मैनुअल का पालन करें. निर्धारित समय अंतराल पर गीजर को बंद करें. 

Trending news