Google Play Store में जल्द ही एक नया AI फीचर आ सकता है. खबरों के मुताबिक प्ले स्टोर एक नए एआई फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम "Ask a Question" फीचर हो सकता है. इस फीचर से यूजर्स को नए ऐप्स खोजने और उनके बारे में ज्यादा जानने में आसानी होगी. यह फीचर अभी डेवलपमेंट में है. फीचर के रिलीज होने की तारीख अभी पता नहीं है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक चैटबॉट के रूप में आ सकता है. यह प्ले स्टोर का तीसरा AI फीचर होगा, पहले दो AI-जनरेटेड FAQs और AI रिव्यू समरीज हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Play Store में जल्द आ सकता है नया AI फीचर


एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स के सवालों का जवाब दे सकता है. यह फीचर एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से चलेगा. इसे गूगल प्ले स्टोर वर्जन 43.3.32-31 में देखा गया था. ऐप बिल्ड में कई कोड स्ट्रिंग्स हैं जो इस फीचर को हाइलाइट करते हैं. इसे "एक अ क्वेस्चन" नाम दिया जा सकता है.


अब तक प्ले स्टोर में एक AI फीचर है जिसे AI-जनरेटेड FAQs कहा जाता है. यह फीचर ऐप लिस्टिंग पेज पर ऐप्स के बारे में FAQs यानी कि ज्यादातर पूछे जाने वाले सवालों और उनके जवाबों को ऑटोमैटिकली जोड़ता है ताकि यूजर्स उन्हें पढ़कर ऐप्स के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकें. हालांकि, यह एक इंटरैक्टिव फीचर नहीं है क्योंकि इससे यूजर्स सिर्फ उन्हीं सवालों के जवाब जान सकते हैं जो पेज पर दिए गए हैं. अगर यूजर के मन में कोई और सवाल है तो वे उसका जवाब नहीं जान पाएंगे. 


यह भी पढ़ें - Xiaomi 15 Pro में क्या कुछ होगा खास, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स, जानें फीचर्स


ऐसा लगता है कि गूगल Ask a Question फीचर के साथ इस समस्या को ठीक कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिकेशन ने कोड की तीन स्ट्रिंग्स देखीं. पहली स्ट्रिंग बतात है कि "Created by AI", इससे यह पता चलता है कि यह AI से चलने वाला फीचर होगा. दूसरी स्ट्रिंग कथित तौर पर कहती है कि "Ask a question about this app", जबकि तीसरी बताती है कि "Ask a question".


यह भी पढ़ें - iPhone 16 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी कर लें बुक, हाथ से निकल न जाए ऑफर


कब तक आएगा यह फीचर?
इस जानकारी के आधार पर इस फीचर के एक चैटबॉट के रूप में आने की संभावना है. पब्लिकेशन का दावा है कि यह यूजर्स के लिए ऐप लिस्टिंग पेज और ऐप रिजल्ट पेज दोनों पर उपलब्ध हो सकता है. यूजर्स कथित तौर पर इसका उपयोग किसी विशेष ऐप के बारे में कोई भी प्रश्न पूछने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा कहा जाता है कि यह टूल यूजर्स को ऐप डिस्कवरी में भी मदद करेगा और उन्हें ऐप्स को आसानी से खोजने देगा. हालांकि, ये केवल अटकलें हैं. सटीक जानकारी के लिए हमें गूगल द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा.