Google Play Store ने अपनी ऐप मैनेजमेंट कैपेबिलिटीज में एक महत्वपूर्ण अपडेट किया है. जिसमें अब एक साथ तीन ऐप्स या गेम्स इंस्टॉल या अपडेट करने की क्षमता शामिल है. इसका मतलब है कि अब यूजर्स को एक साथ तीन ऐप्स या गेम्स को अपडेट करने की सुविधा मिलेगी. यह काफी महत्तवपूर्ण अपडेट है क्योंकि पहले यूजर्स एक बार में केवल एक ऐप अपडेट या इंस्टॉलेशन ही हैंडल कर सकते थे. GSM Arena के मुताबिक यह नया फीचर जो भारत समेत चुनिंदा क्षेत्रों में रोल आउट होना शुरू हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स को सुविधा
पहले, Android यूजर्स को देरी का सामना करना पड़ता था क्योंकि Play Store को हर ऐप या गेम को व्यक्तिगत रूप से प्रोसेस करने के लिए इंतजार करना पड़ता था. अप्रैल में Google ने यूजर्स को पहले एक साथ दो ऐप्स हैंडल करने की सुविधा दी थी. अब इस क्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. नए अपडेट के साथ यूजर्स एक साथ तीन ऐप्स को हैंडल कर सकेंगे. यूजर्स के लिए यह सुविधाजनक साबित हो सकता है. 


कैसे काम करेगा यह फीचर
जब यूजर्स "Update all" फीचर चुनते हैं, तो Play Store अब तीन ऐप्स या गेम्स के लिए अपडेट एक साथ प्रोसेस करता है. साथ ही इनके बाद जो भी ऐप अपडेट होने वाला होगा उसका स्टेटस "Pending" दिखाएगा जब तक कि चल रहे अपडेट पूरे नहीं हो जाते. 


यह भी पढ़ें - फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरेगा Apple, सितंबर में होने वाले इवेंट में नहीं लॉन्च होंगे ये डिवाइस


लोगों को कैसा लग रहा यह फीचर
Google ने अभी तक इस रोलआउट की औपचारिक घोषणा नहीं की है, कई लोगों द्वारा फीचर का स्वागत किया जाता है क्योंकि यह वेटिंग टाइम कम करता है और यूजर एक्सपीरियंस में सुधार करता है. GSM Arena के मुताबिक यह फीचर सर्वर-साइड अपडेट जैसा लगता है, जिसका मतलब है कि केवल आपके डिवाइस पर Play Store ऐप का लेटेस्ट वर्जन होने से इस फीचर के इस्तेमाल की गारंटी नहीं मिलती. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp पर जल्द आएगा नया फीचर, आसानी से ढूंढ सकेंगे पुराने चैट, जानें कैसे