नई दिल्ली: Google के सबसे चर्चित स्मार्टफोन Pixel 5 में भी बग डिटेक्ट हुआ है. Google Pixel 5 स्मार्टफोन की कुछ यूनिट में बैटरी इंडिकेटर में कुछ बग्स के चलते ये दिक्कतें सामने आ रही हैं. बग्स के चलते काफी देर फोन यूज किए जाने पर भी बैटरी प्रसेंटेज वहीं रहता है. गूगल जल्द ही इसका फिक्स रोल आउट करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामान्यत: किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी जैसे जैसे स्मार्टफोन में यूज होता है वैसे खत्म होती है. Pixel 5 स्मार्टफोन यूज कर रहे Kyle Bradshaw ने ट्विटर पर बताया कि उनका स्मार्टफोन कई घंटे यूज होने के बाद भी बैटरी 100% से 99% प्रतिशत दिखा रहा था. उन्हें पहले लगा कि उनका स्मार्टफोन शानदार बैटरी बैकअप ऑफर कर रहा है. लेकिन यह सब एक बग के चलते हो रहा था. 


हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक गूगल के फोरम में इस तरह की कंप्लेन कई यूजर्स ने की थी. यह कंप्लेन कुछ दिन पहले ही की गई हैं. Google के प्रोडक्ट एक्सपर्ट ने फोरम पर मिल रही कंप्लेन पर रिफ्लाई करते हुए यह कंफर्म किया कि गूगल इस बग को फिक्स करने पर काम कर रहा है. जल्द अगले अपडेट में इसे रोल आउट किया जाएगा. 


इसके साथ ही कुछ टेम्परेरी सॉल्यूशन भी दिए गए हैं. इसके लिए Pixel 5 यूजर को स्मार्टफोन को चार्ज में लगाने से पहले रिस्टार्ट करना होगा. रिचार्ज करने के बाद डिवाइस करेक्ट बैटरी लेवल शो करेगा.


ये भी पढ़ें: क्या आपके फोन में भी दिखता है ग्रीन ब्लिंकर? समझ जाइए हो रही है जासूसी


Google Pixel 5 specifications
Google Pixel 5 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6-इंच की फुल-HD+ (1,080×2,3.0 pixels) OLED डिस्प्ले दी है. डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 6 की प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. गूगल का पिक्सल 5 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G SoC के साथ 8GB की LPDDR4 RAM के साथ पेश किया गया है. यह फोन Android 11 पर रन करता है.