सैन फ्रांसिस्को: टेक दिग्गज कंपनी Google अब यूजर्स को और पावरफुल बना रही है. Google ने सोमवार को कहा कि जीमेल में स्मार्ट फीचर्स और निजीकरण के लिए एक नई सेटिंग के साथ यह अपने डेटाओं के संरक्षण और गूगल के बेहतर अनुभव की दिशा में यूजर्स को आगे रखेगा. जीमेल, मीट और चैट सहित गूगल के अन्य उत्पादों में अपने डेटा को नियंत्रित करने संबंधी यह सेटिंग आपको जल्द ही देखने को मिलेगी. कंपनी ने कहा कि जीमेल (Gmail), मीट (Meet) और चैट (Chat) जैसे गूगल के सभी प्रोडक्ट्स में आपकी डेटा और गोपनीयता को सुरक्षा दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर मलिका मनोहरन कहती हैं कि इनबॉक्स में टैप पर कम्पोज बॉक्स में जाकर जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई का मिलना, गूगल असिस्टेंट में बकाए बिल का याद दिलाना या गूगल मैप में जाकर रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन करने वाले सेटिंग को आप खुद तय कर सकेंगे. स्मार्ट फीचर के इस्तेमाल करने या न करने का फैसला आप खुद कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: सैमसंग ने लांच किया स्मार्ट मॉनिटर, एक साथ करें कई काम


उन्होंने आगे कहा कि अगर आप स्मार्ट फीचर्स के इस्तेमाल के इच्छुक नहीं भी हैं, तब भी आप जीमेल सहित अन्य गूगल के उत्पादों का उपयोग कर पाने में सक्षम रहेंगे. अगर आपको बाद में लगता है कि ये फीचर्स अच्छे हैं, तो आप इन्हें ऑन कर दीजिए और ऐसा आप जीमेल में अपनी सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं.