Google डिलीट कर देगा आपका Gmail अकाउंट! बचाने के लिए तुरंत करें ये 2 काम
Google ने अपने यूजर्स को जोरदार झटका दिया है. उन्होंने घोषणा की है वो जल्द ही कुछ जीमेल अकाउंट्स को डिलीट करने जा रहा है. लेकिन चिंता होने की बात नहीं है, क्योंकि इसमें कुछ महीने हैं. लेकिन जानिए किन अकाउंट्स पर गाज करने वाली है...
Google ने घोषणा की है कि वो जीमेल अकाउंट्स को डिलीट करने के प्रोसेस को शुरू करने जा रहा है. लेकिन टेंशन वाली बात नहीं है. इसको तुरंत शुरू नहीं कर दिया जाएगा, इसमें कुछ महीने लगेंगे. गूगल हमेशा से ही कार्रवाई करने से पहले मैसेज भेजने पर विश्वास रखता है. लेकिन सवाल उठता है कि गूगल ने अकाउंट्स को डिलीट करने का फैसला क्यों लिया है? आइए बताते हैं डिटेल में...
गूगल करेगा आपका जीमेल अकाउंट डिलीट
आपको बता दें कि गूगल हर जीमेल अकाउंट को डिलीट नहीं करेगा. सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स पर गाज गिरेगी, जो दो साल या उससे अधिक से एक्टिव नहीं है. आसान भाषा में समझाएं तो अगर आपने 2 साल से अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो गूगल उसको डिलीट कर देगा. अगर अकाउंट का इस्तेमाल यूट्यूब जैसी सेवाओं का उपयोग करने के लिए नहीं किया जा रहा है तो इसको सर्वर से हटा दिया जाएगा. लेकिन अकाउंट डिलीट का समय दिसंबर 2023 के बाद का है.
कंपनी ने सपोर्ट पेज पर लिखा, 'गूगल अकाउंट एक्टिविटी अकाउंट द्वारा डेमोंस्ट्रेट होती है न कि डिवाइस के द्वारा. आपको ध्यान रखना होगा कि आपने अपने अकाउंट्स को दो साल में इस्तेमाल किया हो.'
बिना बताए करेगा डिलीट
गूगल ने बताया है कि वो कार्रवाई से कम से कम 8 महीने पहले ईमेल जारी करता है. जहां बताया जाता है कि वो कंटेंट या अकाउंट को हटाने वाले हैं. लेकिन जब हटाने की बारी आती है तो कंपनी कोई जानकारी नहीं देती है.
कौन से अकाउंट्स होंगे डिलीट
गूगल सिर्फ उन अकाउंट्स को डिलीट करेगा, जो दो साल से इस्तेमाल में नहीं आया है. यदि आप कम से कम दो वर्षों तक उस उत्पाद में निष्क्रिय हैं तो Google किसी उत्पाद में डेटा हटाने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है.