Hindware Optimus i Pro BLDC 60: एक समय था जब घर में कमरे बड़े हुआ करते थे और उनके मुकाबले किचन का साइज छोटा रहता था. लेकिन अब बदलते समय में घर के किचन का साइज भी बढ़ गया है. कुछ घरों में बड़ी खुली रसोई बन रही है जिससे लिविंग रूम बड़ा दिखता है. ऐसे में किचन में बनने वाले खाने के दौरान धुआं घर में फैल जाता है. ऐसे में एग्जॉस्ट फैन भी काम नहीं आ पाता है. खासकर भारत में तेल का काम ज्यादा होता है, ऐसे में दीवारें भी खराब हो सकती हैं. लेकिन चिमनी से काम आसान हो जाएगा. आज हम आपको ऐसी चिमनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाथ के इशारे पर धुएं को घर से बाहर निकाल देती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमने जिस हिंडवेयर ऑप्टिमस आई-प्रो बीएलडीसी 60 चिमनी को रिव्यू किया है, वो धुएं को अच्छी तरह से खींच लेता है. इसमें जेस्चर कंट्रोल और स्मार्ट IoT ऑप्शन भी मिलता है. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में...



Hindware Optimus i Pro BLDC 60: कैसी है परफॉर्मेंस?


हिंडवेयर ऑप्टिमस आई-प्रो बीएलडीसी 60 चिमनी में 1900 मीटर क्यूबिक प्रति घंटे की बहुत अच्छी खींचने की ताकत है, जिसका मतलब है कि यह रसोई से धुआं, तेल और बदबू को जल्दी और अच्छे से बाहर निकाल सकती है. यह तेल और धुएं को जल्दी से अपनी तरफ खींचती है और बाहर निकाल देती है. इस चिमनी में अलग-अलग तरह की हवा खींचने की स्पीड होती है, जिससे आप खाना बनाते समय हवा की स्पीड को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. कम स्पीड पर हल्का खाना बनाने के लिए और ज्यादा स्पीड पर ऑइली खाने के लिए. लेकिन चालू होने पर यह थोड़ा सा वाइब्रेट करता है. लेकिन इसमें आपको ज्यादा समस्या नहीं आएगी.


Hindware Optimus i Pro BLDC 60: मिलते हैं टच कंट्रोल्स


चिमनी को चलाने के लिए टच कंट्रोल भी हैं. इसमें मौजूद मोशन सेंसर से आप इसे हाथ लगाए बिना ही चला सकते हैं, जो कि खाना बनाते समय बहुत फायदेमंद होता है. मोशन सेंसर चिमनी के सामने हाथ आने पर खुद ही चालू हो जाता है या सेटिंग्स बदल देता है. इसमें लगे हुए दो LED लाइट्स, जिनमें से हर एक की ताकत 7 वाट है, रसोई में अच्छी रोशनी देते हैं. 



Hindware Optimus i Pro BLDC 60: ऑइल कलेक्टर कप भी मौजूद


तेल कलेक्टर कप खाना पकाने के धुएं से निकले हुए तेल और गंदगी को इकट्ठा करता है. इससे न सिर्फ सफाई आसान हो जाती है, बल्कि चिमनी की नलियों और मोटर में तेल जमा होने से रोककर इसकी कार्यक्षमता भी बनी रहती है. इस चिमनी में हिंडवेयर ने फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो ऑटो-क्लीन फंक्शन या तेल कलेक्टर के काम करती है, जिससे पुराने तरह के फिल्टर की जरूरत नहीं पड़ती.


Hindware Optimus i Pro BLDC 60: फोन से भी चला सकेंगे


हिंडवेयर ऑप्टिमस आई-प्रो बीएलडीसी 60 एक स्मार्ट चिमनी है जिसे स्मार्टफोन के जरिए एक ऐप से चलाया जा सकता है. ऐप को सेट अप करना काफी आसान है, बशर्ते आपके पास पर्याप्त मोबाइल इंटरनेट कवरेज और ब्रॉडबैंड हो. IoT सेटअप के तीन प्रोसेस है. हिंडवेयर ऐप इंस्टॉल करना, चिमनी को मोबाइल फोन से कनेक्ट करना और फिर हिंडवेयर सर्वर से कनेक्शन इंस्टॉल करना. अगर नेटवर्क और डिवाइस की रेंज अच्छी है तो इस प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगेगा. सेटअप पूरा होने के बाद, डिवाइस को स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है.


Hindware Optimus i Pro BLDC 60: हमारा फैसला


हिंडवेयर की ऑप्टिमस आई-प्रो बीएलडीसी 60 चिमनी रसोई में धुएं और बदबू को अच्छे से खत्म करने के लिए बनाई गई है. इसकी कीमत 49,990 रुपये है. इस डिवाइस में सिर्फ एक कमी है, वो है LED लाइट का कलर. अगर कोई दूसरा कलर होता तो चिमनी और सुंदर लग सकती थी. अगर आपका बजट इतना है तो इसकी तरफ जा सकते हैं.