यहां Pen Drive से चलता है बिजली का मीटर! कभी नहीं आता है इसका बिल, बस करना होता है ये काम
Electric Meter: भारत में बिजली का मीटर आपने देखा होगा, हर महीने इसकी रीडिंग लेने के लिए एक व्यक्ति आपके घर आता है और बिल बनाकर देता है लेकिन क्या आप जानते हैं लंदन में बिजली का बिल नहीं आता है और मीटर में पेन ड्राइव लगती है.
Prepayment Meter: यूके में घरों में एक खास तरह का मीटर देखने को मिलता है जिसमें एक पेन ड्राइव जैसा डिवाइस इस्तेमाल किया जाता है. इस पेन ड्राइव जैसे डिवाइस से ही ये मीटर काम करता है और अगर ये डिवाइस निकाल लिया जाए तो मीटर काम करना बंद कर देता है. अगर आपको इस मीटर के बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
कौन सा है ये खास मीटर
दरअसल यूके में इस्तेमाल होने वाले मीटर को प्रीपेमेंट मीटर कहा जाता है. इस मीटर का कभी बिल नहीं आता है, जी हां आपके घर पर इस मीटर का बिल कभी नहीं भेजा जाता है और इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि मीटर में एक ख़ास तरह का डिवाइस इस्तेमाल होता है और इसी से मीटर चलता रहता है. ये डिवाइस किसी पेन ड्राइव की तरह होता है और इसे प्रीपेमेंट मीटर में ही लगा दिया जाता है.
कौन सा है ये डिवाइस
इस पेन ड्राइव की तरह दिखने वाले डिवाइस को प्रीपेमेंट की कहा जाता है जो प्रीपेमेंट मीटर में लगाई जाती है. इस प्रीपेमेंट की में आपके मीटर की सभी जानकारियां सुरक्षित होती हैं. इसे आपको हर महीने रिचार्ज करवाना पड़ता है और फिर मीटर में लगाना होता है और इसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपका कितना बैलेंस बचा हुआ है और कब तक बिजली चल सकती है.
इसे रिचार्ज करवाने के बाद आपको फ़िक्र करने की जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही आपके घर में कोई बिजली का बिल भेजा जाता है. ये प्रीपेमेंट मीटर बेहद ही दमदार है और इससे बिजली चोरी जैसी किसी भी गतिविधि को रोका जा सकता है. ये मीटर धीरे धीरे कई देश अपना रहे हैं और बिजली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा रहे हैं.