AC के साथ कितने वोल्ट का स्टेब्लाइजर करना चाहिए इस्तेमाल, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
AC Stabilizer: जिन क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या रहती है वहां स्टेबलाइजर की जरूरत बढ़ जाती है. AC के लिए सही वोल्टेज का स्टेबलाइजर चुनना बहुत जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि एसी के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत क्यों होती है और आप अपने एसी के लिए सही स्टेबलाइजर कैसे चुन सकते हैं.
AC Tips and Tricks: एयर कंडीशनर यानी AC एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है. एसी ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है. एसी को ठीक तरीके से इस्तेमाल करने के लिए उसके साथ स्टेबलाइजर भी यूज करना चाहिए. जिन क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या रहती है वहां स्टेबलाइजर की जरूरत बढ़ जाती है. AC के लिए सही वोल्टेज का स्टेबलाइजर चुनना बहुत जरूरी है. यह आपके AC की लाइफ और परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है. आइए आपको बताते हैं कि एसी के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत क्यों होती है और आप अपने एसी के लिए सही स्टेबलाइजर कैसे चुन सकते हैं.
स्टेबलाइजर क्यों जरूरी है?
वोल्टेज फ्लक्चुएशन - कभी-कभी बिजली की सप्लाई में अक्सर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है. इससे आपके AC को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए स्टेबलाइजर यूज करना चाहिए.
AC की सुरक्षा - स्टेबलाइजर आपके AC को वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाकर उसकी उम्र बढ़ाता है.
बेहतर परफॉर्मेंस - सही स्टेबलाइजर से आपका AC अधिक कुशलता से काम करता है.
यह भी पढ़ें - शरीर पर ऐसे इफेक्ट करता है AC, अगर लगातार करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान
AC के लिए कितने वोल्ट का स्टेबलाइजर?
AC की क्षमता - आप जिस AC का इस्तेमाल करते हैं, उसकी क्षमता (टन में) के आधार पर स्टेबलाइजर का चुनाव करें. आमतौर पर 1 टन के AC के लिए 4 kVA का स्टेबलाइजर और 1.5 टन के AC के लिए 5 kVA का स्टेबलाइजर का यूज करना चाहिए.
वोल्टेज रेंज - अधिकतर AC के लिए 130V से 280V तक का वोल्टेज रेंज वाला स्टेबलाइजर पर्याप्त होता है.
ब्रांड - मार्केट में Microtek, V-Guard, Aulten जैसे जाने-माने ब्रांड्स के स्टेबलाइजर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें - चार्जिंग केबल से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन! भूलकर भी न करें ये गलतियां