महंगे Plans से हो गए हैं परेशान? इस नंबर को डायल करते ही चालू हो जाएगी BSNL 4G SIM
BSNL SIM activation: BSNL भी अब 4G सर्विस पूरे भारत में रोलआउट कर रही है. BSNL ये सब इसलिए कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके पास आए. SNL अब अपने ग्राहकों को नए 4जी सिम कार्ड दे रही है.
How to activate 4G in BSNL SIM?: एयरटेल (Airtel), Jio और Vi जैसी बड़ी मोबाइल कंपनियों ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए हैं. यानी अब हमें मोबाइल चलाने के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे. क्योंकि बड़ी कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए हैं, इसलिए बहुत से लोग BSNL जैसी कंपनी की ओर जा रहे हैं क्योंकि BSNL के रिचार्ज सस्ते हैं. BSNL भी अब 4G सर्विस पूरे भारत में रोलआउट कर रही है. BSNL ये सब इसलिए कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके पास आए. SNL अब अपने ग्राहकों को नए 4जी सिम कार्ड दे रही है.
ये भी पढ़ें- BSNL 4G: SIM खरीदने से पहले देख लें आप-पास नेटवर्क है या नहीं, Trick है बेहद सिंपल
पहले का जमाना गया, जब लाइन में लगकर BSNL सिम को खरीदना पड़ता था. अब आप घर मंगवा सकते हैं. बता दें, कंपनी के सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं. उन्होंने जुलाई 2024 में 2.17 लाख नए कनेक्शन जोड़कर एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है. नए कनेक्शन बढ़ने से राज्य में BSNL के कुल कनेक्शन 40 लाख हो गए. अब आप खुद अपनी सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे....
ये भी पढ़ें- BSNL 4G: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मोबाइल पर चल गया 4जी नेटवर्क; तस्वीर शेयर कर दिया प्रूफ
How to activate new BSNL SIM card
स्टेप 1: सबसे पहले, आपको अपना नया BSNL सिम कार्ड अपने मोबाइल फोन में लगाना है.
स्टेप 2: फिर, आपको अपना फोन चालू करना है.
स्टेप 3: थोड़ी देर इंतजार करो, जब तक कि आपके फोन में नेटवर्क के निशान न दिखने लगें.
स्टेप 4: अब आपको अपने फोन में फोन ऐप खोलना है.
स्टेप 5: फिर आपको 1507 नंबर पर कॉल करना है.
स्टेप 6: कॉल में आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जैसे आपकी भाषा कौन सी है, आपका नाम क्या है, आदि. आपको इन सवालों के जवाब देने होंगे.
स्टेप 7: आपको कुछ और निर्देश दिए जाएंगे, उनको ध्यान से सुनना है और उनका पालन करना है.
स्टेप 8: ये सब करने के बाद आपका BSNL सिम चालू हो जाएगा.
स्टेप 9: आपको कुछ इंटरनेट सेटिंग्स मिलेंगी, उन्हें अपने फोन में सेव कर लेना है.
स्टेप 10: अब आप अपने नए सिम कार्ड से कॉल कर सकते हैं और इंटरनेट भी चला सकते हैं.