Aadhaar Card Address Update: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. यह एक व्यक्ति की पहचान और पते को प्रमाणित करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अगर आप अपने घर का पता बदलते हैं तो आपको इस पते को अपने आधार कार्ड पर भी अपडेट करवाना पड़ता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सरकारी से लेकर प्राइवेट कामों को करवाने में आपको दिक्कत हो सकती है. अगर आपने भी हाल फिलहाल में अपना घर बदला है और आप अब इसी नए पते पर रहेंगे तो आपको भी अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लेना चाहिए. सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़ें इसके लिए आज हम आपको आधार कार्ड में पता बदलने का ऑनलाइन तरीका बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अपने आधार कार्ड में पता ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट कर सकते हैं. ऑनलाइन अपडेट करना सबसे आसान तरीका है.


ऑनलाइन पता अपडेट करने की प्रक्रिया


1.UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2."My Aadhaar" टैब पर क्लिक करें.
3."Update Address" पर क्लिक करें.
4.अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
5."Proceed to Update" पर क्लिक करें.
6.अपना नया पता दर्ज करें.
7.अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
8.एक वैध दस्तावेज अपलोड करें जो आपके नए पते को प्रमाणित करता है.
9."Submit" पर क्लिक करें.
10.आपका पता अपडेट करने के लिए UIDAI आपको एक ओटीपी भेजेगा। ओटीपी दर्ज करें और "Verify" पर क्लिक करें.


आपके आधार कार्ड में पता अपडेट होने में लगभग 7 दिनों का समय लगेगा.


ऑफलाइन पता अपडेट करने की प्रक्रिया


अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं.
आधार नामांकन केंद्र के कर्मी से पता अपडेट करने के लिए कहें.
अपना आधार नंबर और पुराना पता दें.
अपना नया पता दें.
एक वैध दस्तावेज अपलोड करें जो आपके नए पते को प्रमाणित करता है.
नामांकन शुल्क का भुगतान करें.
आपके आधार कार्ड में पता अपडेट होने में लगभग 15 दिनों का समय लगेगा.


अपडेट करने के लिए वैध दस्तावेज


आप निम्नलिखित दस्तावेजों का उपयोग करके अपने आधार कार्ड में पता अपडेट कर सकते हैं:


1.वोटर आईडी कार्ड
2.पासपोर्ट
3.ड्राइविंग लाइसेंस
4.बैंक स्टेटमेंट
5.बिजली बिल
6.पानी बिल
7.टेलीफोन बिल
8.गैस बिल


ध्यान दें कि दस्तावेज में आपके नाम और नए पते का उल्लेख होना चाहिए.