Fire Stick Use: अगर आप अपने पुराने टीवी को चलाकर परेशान हो चुके हैं तो अब आपको नया स्मार्ट टीवी खरीदने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप पुराने वाले टीवी को ही स्मार्ट टीवी बना सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक तगड़ा डिवाइस लेकर आए हैं जो आपके नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फायर स्टिक


जिस डिवाइस की हम बात कर रहे थे उसका नाम फायर स्टिक है. यह आपके नॉर्मल टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट हो जाता है. इसके साथ ही आपको एक रिमोट कंट्रोल भी दिया जाता है. इस फायर स्टिक का आकार काफी छोटा होता है और यह आपकी मुट्ठी में भी फिट हो सकता है. इसकी बदौलत आप अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट कर सकते हैं.


कैसे करता है काम


अगर आप इसे इस्तेमाल करना नहीं जानते तो हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल एक बार फायर स्टिक को स्मार्ट टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट कर दिया जाए तो आप इसे रिमोट की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको प्रीइंस्टॉल्ड एप्स देखने को मिल जाते हैं जिनपर आप वीडियो देख सकते हैं साथ ही गेम भी खेल सकते हैं. आपको बस रिमोट की मदद से फायर स्टिक को एक्सेस करना है और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप इस पर वीडियो देख सकते हैं. मार्केट में इसकी कीमत ₹500 से लेकर ₹3000 के बीच है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर