iPhone Tricks: आईफोन पर ऑटो करेक्शन और प्रेडिक्टिव टेक्स्ट नाम के दो फीचर मिलते हैं. टाइपिंग को आसान बनाने में ये दोनों फीचर्स बड़ी भूमिका निभाते हैं. ये दोनों फीचर्स आईफोन के कीबोर्ड ऐप में और मैसेज भेजने को बहुत ही सिंपल बना देते हैं. यूजर्स के लिए ये फीचर्स बुहत काम के होतें हैं. कई बार कुछ लोगों को इन्हें बंद करने की जरूरत होती है लेकिन, उन्हें इन फीचर्स को डिसेबल करने का तरीका नहीं मालूम होता. अगर आप भी इन फीचर्स को ऑफ करना चाहते हैं और इसका तरीका नहीं जानते तो परेशान मत होइए. हम आपको इन फीचर्स को ऑफ करने का पूरा प्रोसेस बताते हैं. आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं और आप इन फीचर्स को डिसेबल कर पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये फीचर्स क्या करते हैं 


इन दोनों फीचर्स को डिसेबल करने पहले यह समझ लीजिए कि ये फीचर्स क्या करते हैं. ये फीचर्स यूजर की मदद के लिए होते हैं. ऑटो-करेक्शन फीचर का काम इसके नाम जैसा ही है. ये आईफोन में टाइपिंग करते टाइम आपकी गलतियों को खुद ही ठीक कर देता है. वहीं, प्रेडिक्टिव टेक्स्ट फीचर आपको सजेशंस देता है. आप आईफोन पर जो टाइप कर रहे होते हैं उसके आधार पर आपको शब्द सुझाता है या वाक्य को पूरा करने की कोशिश करता है.


ऑटो-करेक्शन फीचर को कैसे बंद करें


1. सबसे पहले अपने आईफोन की होम स्क्रीन से सेटिंग्स ऐप खोलें.
2. सेटिंग्स खोलने के बाद स्क्रीन को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और General ऑपशन पर जाएं. 
3. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Keyboard ऑफ्शन पर क्लिक करें. 
4. यहां Auto-Correction फीचर को ढूंढें और उसे बंद करने के लिए स्विच को टैप करें.


जब आप ऑटो-करेक्शन फीचर को डिसेबल कर देंगे तब यह टाइप करते समय आपके गलत शब्दों को ठीक नहीं करेगा.



प्रिडिक्टिव टेक्स्ट फीचर को कैसे बंद करें


1. सबसे पहले अपने फोन की होम स्क्रीन से सेटिंग्स ऐप खोलें.
2. सेटिंग्स खोलने के बाद स्क्रीन को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और General ऑपशन पर जाएं. 
3. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Keyboard ऑफ्शन को सिलेक्ट करें. 
4. यहां Predictive Text फीचर को ढूंढें और उसे बंद करने के लिए स्विच को टैप करें.


जब आप प्रिडिक्टिव टेक्स्ट फीचर को ऑफ कर देंगे तब टाइप करते समय आपका आईफोन शब्द या वाक्य सुझाना बंद कर देगा.