Laptop Battery Tips: लैपटॉप एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. पर्सनल से लेकर ऑफिस के कामों के लिए इसका यूज किया जाता है. लेकिन, क्या आपके लैपटॉप की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है? क्या आपको भी अपने लैपटपॉ को बार-बार चार्ज पर लगाने की जरूरत पड़ती है, तो परेशान मत होइए. हम आपको कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बताते हैं जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए सेटिंग्स


पावर मोड को बैटरी सेवर पर सेट करें - ज्यादातर लैपटॉप में पावर मोड का ऑप्शन होता है. बैटरी सेवर मोड में जाने से आपकी डिवाइस की बैटरी लाइफ काफी बढ़ जाएगी. 
स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें - स्क्रीन की ब्राइटनेस जितनी कम होगी, बैटरी उतनी ही कम खर्च होगी.


यह भी पढ़ें - घंटों तक यूज करते हैं स्मार्टफोन, तो आंखों में हो सकती हैं ये दिक्कतें, आज ही जान लें


बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें - जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें. बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स आपकी बैटरी को तेजी से खत्म करते हैं.
स्लीप मोड को जल्दी सेट करें - जब आप लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो उसे स्लीप मोड में डाल दें. इससे बैटरी की खपत कम होगी.
वायरलेस कनेक्शन बंद करें - जब वाई-फाई या ब्लूटूथ का इस्तेमाल न हो रहा हो तो उसे बंद कर दें. यह भी बैटरी बचाने का एक अच्छा तरीका है.
डिस्प्ले सेटिंग्स को एडजस्ट करें - डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट को कम करना और पावर सेविंग मोड को ऑन करना भी मदद कर सकता है.


यह भी पढ़ें - एक क्लिक से डिलीट हो जाएगी Google Pay की पूरी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, किसी को पता नहीं चलेगा कितने पेमेंट किए, जानें कैसे


अन्य जरूरी टिप्स


लैपटॉप को ठंडा रखें - लैपटॉप को गर्म होने से बचाएं. गर्म होने पर बैटरी जल्दी खराब हो सकती है.
अप-टू-डेट रखें - अपने लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम और ड्राइवर्स को हमेशा अप-टू-डेट रखें.
बैटरी की जांच करें - समय-समय पर अपनी बैटरी की जांच करें. अगर बैटरी खराब हो रही है तो उसे बदल दें.