Hotel Room Scam: होटल रूम अब पहले की तुलना में काफी सुरक्षित हो गए हैं लेकिन फिर भी कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिनमें दावा किया जाता है कि होटल के अंदर कैमरे छिपाकर लोगों के प्राइवेट मूवमेंट के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. ऐसे मामलों की वजह से ही लोग अब होटल जाने से डरते हैं. अगर आपका भी काम के सिलसिले में या घूमने के सिलसिले में होटलों में आना जाना रहता है तो आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप m.m.s. स्कैम से खुद को बचा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिडन कैमरा डिटेक्टर आएगा काम


अमेज़न पर आप आसानी से हिडन कैमरा डिटेकटर खरीद सकते हैं यह एक किफायती गैजेट है और इसकी बदौलत आप किसी भी कमरे में लगे हुए हैं हिजन कैमरा को आसानी से तलाश सकते हैं. इसकी कीमत तकरीबन ₹2500 से लेकर ₹4000 के बीच होती है. इसको इस्तेमाल करना भी बेहद ही आसान है क्योंकि यह किसी स्मार्टफोन से भी छोटा गैजेट होता है जो आपकी पॉकेट में फिट हो जाता है यह बैटरी ऑपरेटेड है और आप सिर्फ एक बटन टच करते ही होटल के कमरे में लगे हुए किसी भी छुपे हुए कैमरे को तलाश सकते हैं.


इस रेड लाइट से बचना है जरूरी


जब आप किसी होटल रूम में चेक-इन करते हैं तो सबसे पहला काम यह होता है कि उस कमरे की अच्छी तरह तलाशी ले. अगर आपके पास कोई हिडेन कैमरा डिटेकटर डिवाइस नहीं है तो आप कमरे में लगे हुए शीशों को जरूर चेक करें अगर वहां पर आपको किसी तरह की रेड लाइट ब्लिंक करती हुई नजर आ रही है तो आप को सावधान होने की जरूरत है और आप तुरंत ही वह होटल छोड़ दें. रेड लाइट ब्लिंक होने का मतलब यह है कि वहां पर कोई कैमरा लगा हुआ है और यह उसकी पावर लाइट होती है जो कैमरा ऑन होने पर जलती है और ब्लिंक करती है. ऐसे में आप तुरंत पुलिस में FIR दर्ज कराएं.