How to Keep Aadhaar Biometric Data Safe: आधार कार्ड की खासियत ही यही है कि इसमें आपके फिंगरप्रिंट, आंख का स्कैन और फेस रिकॉग्निशन जैसी जानकारी होती है. ये जानकारी अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गई तो वह इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है. हाल ही में खबरें आई थीं कि आधार नंबरों जैसी व्यक्तिगत जानकारी डार्क वेब पर बेची जा रही है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने आधार की बायोमीट्रिक जानकारी को सुरक्षित रखें. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना आधार बायोमैट्रिक डेटा सुरक्षित रख सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार की बायोमीट्रिक जानकारी को सुरक्षित कैसे करें?


आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI आपको एक खास सुविधा देती है. आप जब चाहें तब तक अपनी बायोमीट्रिक जानकारी को लॉक कर सकते हैं. इसे तब तक कोई इस्तेमाल नहीं कर पाएगा जब तक आप दोबारा इसे अनलॉक न कर दें.


Aadhaar बायोमैट्रिक लॉक करने के फायदे


आधार बायोमैट्रिक लॉक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आपकी बायोमीट्रिक जानकारी लॉक हो जाएगी तो कोई भी आपकी फिंगरप्रिंट, आंख का स्कैन या फेस रिकॉग्निशन डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. हालांकि, आधार वेरिफिकेशन के लिए आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिससे आपका आधार वेरिफाई हो सकेगा.


आधार बायोमीट्रिक जानकारी को लॉक करने के लिए आसान स्टेप्स:


1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं या अपने मोबाइल फोन पर mAadhaar ऐप डाउनलोड करें.
2. अपना आधार नंबर और OTP डालकर लॉग इन करें.
3. यहां "My Aadhaar" सेक्शन में "Lock/Unlock Biometrics" ऑप्शन ढूंढें.
4. अपनी पहचान वेरिफाई करने के लिए अपना आधार नंबर और OTP दोबारा डालें.
5. अपने आधार की बायोमीट्रिक जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए "Lock Biometrics" ऑप्शन चुनें.
6. प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा जो बताएगा कि आपकी बायोमीट्रिक जानकारी लॉक हो गई है.
7. अगर आप कभी भी बाद में अपनी बायोमीट्रिक जानकारी को अनलॉक करना चाहते हैं, तो आप इसी प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं और "Unloc Biometrics" ऑप्शन चुन सकते हैं.