Gmail में स्पैम मेल से कैसे छुटकारा पाएं, इस Trick से खाली हो जाएगा इनबॉक्स
How to manage Spam Emails: अगर आप भी अपने इनबॉक्स में आने वाले ढेर सारे स्पैम और मार्केटिंग मेल से परेशान हैं, तो टेंशन मत लीजिए. आपके लिए एक अच्छी खबर है. हम आपको एक ऐसी ट्रिक बतात हैं, जिसकी मदद से आप कुछ ही स्टेप्स में स्पैम से छुटकारा पा सकते हैं.
Gmail Trick: Gmail गूगल की एक सर्विस है, जिसका इस्तेमाल ईमेल भेजने और रिसीव करने के लिए किया जाता है. जीमेल की ऐप फोन में प्रीइंस्टॉल्ड यानी कि पहले से इंस्टॉल होती है. दुनिया भर में करोड़ों लोग जीमेल का यूज करते हैं. ईमेल का इस्तेमाल किसी व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाने, शिकायत करने, नौकरी के अप्लाई करने, डॉक्यूमें शेयर करने समेत कई तरह के कामों के लिए किया जाता है. जीमेल काफी यूजफुल ऐप है. लेकिन, कई बार इस पर स्पैम मेल्स या मार्केटिंग वाले ईमेल्स आ जाते हैं. इससे लोगों के लिए जरुरी ईमेल्स ढूंढना मुश्किल हो जाता है.
अगर आप भी अपने इनबॉक्स में आने वाले ढेर सारे स्पैम और मार्केटिंग मेल से परेशान हैं, तो टेंशन मत लीजिए. आपके लिए एक अच्छी खबर है. हम आपको एक ऐसी ट्रिक बतात हैं, जिसकी मदद से आप कुछ ही स्टेप्स में स्पैम से छुटकारा पा सकते हैं. इससे आप स्पैम और मार्केटिंग मेल्स को अलग फोल्डर में डाल सकते हैं और अपने इनबॉक्स को साफ-सुथरा रख सकते हैं. यह काफी आसान है. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है.
कैसे करें ये काम?
1. सबसे पहले अपने Gmail अकाउंट में लॉग इन करें.
2. फिर सर्च बार में "Unsubscribe" टाइप करें. आपको वो सारे मेल दिख जाएंगे जिनके लिए आपने सब्सक्राइब किया हुआ है.
3. इसके बाद सर्च बार के पास वाले फिल्टर आइकन पर क्लिक करें.
4. फिर "Create Filter" ऑप्शन पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - YouTube ला रहा धांसू फीचर, बदल जाएगा ऐप का लुक, यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर
5. "Apply The Lable" सेक्शन में "Choose Label" ऑप्शन पर क्लिक करें और नया लेबल चुनें.
6. यहां लेबल का नाम रखें और "Create" बटन पर क्लिक करें.
7. अब "Also apply filter to matching conversations" वाले ऑप्शन को चुनें. इससे इस तरह के सारे मेल आपके नए फोल्डर में चले जाएंगे.
8. आखिरी में "Create Filter" ऑप्शन पर क्लिक करें.
9. इसके बाद आपके सारे स्पैम और मार्केटिंग मेल एक अलग फोल्डर में चले जाएंगे और आपका इनबॉक्स साफ-सुथरा रहेगा.
यह भी पढ़ें - iPhone से Android में आसानी से ट्रांसफर करें WhatsApp चैट, जानें सिंपल प्रोसेस