नई दिल्ली: आप भी YouTube पर वीडियो, म्यूजिक और मूवीज देखते होंगे. अगर आपने यूट्यूब के प्रीमियम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, तो फिर फोन के बैकग्राउंड में यूट्यूब Videos को नहीं चला पाएंगे. यानी आप यूट्यूब से जैसे ही किसी दूसरे ऐप्स या साइट पर जाएंगे, यूट्यूब का वीडियो बंद हो जाएगा. लेकिन जो प्रीमियम यूजर हैं, वे यूट्यूब वीडियोज को बैकग्राउंड में चला सकते हैं. अगर आप चाहें, तो फ्री में भी अपने Android और iOS डिवाइस पर यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको यह तरीका आजमाना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Android डिवाइस पर
-इसके लिए youtube.com को Google Chrome ब्राउजर पर ओपन करें.
-पेज लोड होने के बाद टॉप-राइट में थ्री-डॉट्स वाले वर्टिकल आइकन पर टैप करें और यहां पर डेस्कटॉप साइट को चुनें.
-अब किसी भी वीडियो को सर्च कर ओपन कर लें. अब अगले पेज पर आपका वीडियो अपने आप प्ले होने लगेगा.
-अब आप होम स्क्रीन से बाहर निकल जाएं, लेकिन आप देखेंगे कि वीडियो बैकग्राउंड में प्ले होना बंद हो जाता है.
-आप नोटिफिकेशन शेड्स को नीचे की तरफ खींचे. आप उस वीडियो का मीडिया कंट्रोल देखेंगे, जिसे आपने अभी ओपन किया था.
-अब बस आप प्ले पर टैप करें और बैकग्राउंड में आपका वीडियो चलना शुरू हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- Windows PC पर एक ही बार में ऐसे इंस्टॉल करें Multiple Apps, ये है आसान तरीका


iOS डिवाइस पर
-अगर आप आईओएस डिवाइस पर यूट्यूब वीडियो को फ्री में बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं, तो youtube.com को सफारी ब्राउजर पर ओपन करें.
-पेज लोड होने के बाद एड्रेस बार के बायीं तरफ टॉप में  aA icon पर टैप करें. इसके बाद रिक्वेस्ट डेस्कटॉप वेबसाइट पर जाएं.
-अब किसी भी वीडियो को सर्च करें और उसे प्ले करें. जैसे ही वीडियो चलना शुरू होता है, होम स्क्रीन से बाहर निकल जाएं.
-इसके बाद iPhones पर कंट्रोल सेंटर में जाएं. यहां पर आपको टॉप में दायीं ओर म्यूजिकल कंट्रोल बॉक्स दिखाई देगा. अब प्ले बटन पर टैप करें, वीडियो बैकग्राउंड में चलने लगेगा.


VIDEO