WhatsApp Tips and Tricks: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. यह यूजर्स को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने की सुविधा देता है. आज के समय में यह प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए चैटिंग करने का मजेदार तरीका है. इमेजी और GIFs की मदद से यूजर्स अपनी चैटिंग को और ज्यादा मजेदार बना सकते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स ऑफर करता है, जो उनके काम को आसान बना देते है. आज हम आपको व्हाट्सएप पर डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ने का तरीका बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp पर डिलीट किया हुआ मैसेज कैसे पढ़ें?
कई बार लोग व्हाट्सएप पर मैसेज करके उनको डिलीट कर देते हैं. इससे लोगों के मन में उन मैसेज को पढ़ने की उत्सुकता होती है. लेकिन, कई ज्यादातर लोगों को इसका तरीका नहीं मालूम होता. अगर आपको भी व्हाट्सएप पर डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ने का तरीका नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. हम आपको इसके बारे में बताते हैं. व्हाट्सएप पर डिलीटिड मैसेज को पढ़ने के लिए आपको अपने फोन में सिर्फ एक सेटिंग को ऑन करना होगा. 


यह भी पढ़ें - सर्दियों के लिए कौन सा Geyser रहेगा बेस्ट? खरीदने से पहले जान लें ये बातें, बचेंगे पैसे


ऑन करनी होगी ये सेटिंग


1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाइए. 
2. यहां आपको Notificaion ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 
3. इसके बाद आपको Notificaion history ऑप्शन पर टैप करना होगा. 
4. फिर आपको Use Notificaion history के सामने वाले टॉगल को ऑन करना होगा. 


यह भी पढ़ें - Reliance Jio: जियो ने गुपचुप तरीके से लॉन्च किए ISD प्लान्स, कीमत ₹39 से शुरू, मिलेगा इतना टॉक टाइम


5. इसके बाद आपको व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को ऑन करना होगा. 
6. इसके बाद अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर मैसेज करके डिलीट करेगा तो आप उस मैसेज को नोटिफिकेशन हिस्ट्री से पढ़ पाएंगे.
7. इस बात का खास ध्यान रखें कि इससे आप सिर्फ डिलीट किए हुए टेक्सट मैसेज को पढ़ पाएंगे. आप ऑडियो, वीडियो या फोटो को एक्सेस नहीं कर पाएंगे