Microsoft word में आया रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्राइब फीचर, टाइपिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा
Microsoft ने वर्ड के लिए एक नया transcribe tool लॉन्च किया है. इस टूल की खास बात यह है कि आप बोल कर टाइप कर पाएंगे
नई दिल्ली: Microsoft ने वर्ड के लिए एक नया transcribe tool लॉन्च किया है. इस टूल की खास बात यह है कि आप बोल कर टाइप कर पाएंगे. हालांकि यह फीचर Google Docs में पहले से उपलब्ध है, लेकिन अब इस फीचर को Microsoft word के लिए भी जारी किया गया है. अभी यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के केवल ऑनलाइन वर्जन के लिए ही उपलब्ध है. ऑफलाइन और मोबाइल वर्जन के लिए भी जल्द इस टूल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कैसे इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ट्रांसक्राइब टूल का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है...
- अभी इस फीचर का इस्तेमाल केवल माइक्रोसॉफ्ट के प्रीमियम यूजर आनी microsoft 365 के पेड कस्टमर ही कर सकते हैं.
- फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर ट्रांसक्राइब ऑडियो रिकॉर्डिंग केवल इंग्लिश लैंग्वेज में की जा सकती है.
- यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट के वेब वर्जन के लिए ही उपलब्ध है. इसका मोबाइल वर्जन साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है.
- अभी महीने में 5 घंटे से अधिक का ऑडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा, ऑडियो फाइल 200 एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- माइक्रोसॉफ्ट का ट्रांसक्राइब फीचर अभी .mp3, .wav, .m4a, and .mp4 फाइल्स को ही सपोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें: Microsoft ने जारी किया Defender Antivirus App, वायरस के हमले से होगा बचाव
ऐसे कर सकते हैं ऑडियो का ट्रांसक्राइब
-ट्रांसक्राइब करने के लिए वेब ब्राउजर पर https://www.office.com को ओपन करें. फिर इसे माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन-इन कर लें. इसके बाद एक वर्ड फाइल को क्रिएट कर लें.
- अब आपको होम सेक्शन के अंदर Dictate को ऑप्शन को सर्च करें. यह आपको राइट कॉर्नर में मिलेगा. यहां पर ऐरो पर क्लिक करें और Transcribe को सेलेक्ट कर लें.
- इसके बाद एक छोटा-सा पैनल राइट साइड में ओपन होगा. यहां पर आप चाहें, तो ऑडियो फाइल को अपलोड कर सकते हैं या फिर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के जरिए भी सीधे रिकॉर्ड कर सकते हैं.
- इसके बाद Microsoft Word ऑडियो फाइल को ट्रांसक्राइब करना शुरू कर देगा. इसके लिए यह Azure Cognitive Services की मदद लेता है, जो इसका क्लाउड बेस्ड एआई प्लेटफॉर्म है.
- इसके बाद आपको राइट पैनल पर ट्रांसक्रिप्शन मिलेगा. इस एआई सर्विस की खास बात है कि यह अलग-अलग वॉयस को पहचान करने में सक्षम है. इसलिए मल्टीपल स्पीकर्स की वॉयस ट्रांसक्रिप्शन सेक्शन में आपको अलग-अलग दिखाई देगा.
- इसके बाद आपको केवल Add all to document पर क्लिक करना होगा. ट्रांसक्रिप्शन फाइल वर्ड फाइल पर मूव हो जाएगा. यहां पर आप ऑडियो को प्ले कर सकते हैं और एडिट भी कर सकते हैं.