नई दिल्ली: मौजूदा समय में हर कोई किसी न किसी Whatsapp ग्रुप से जुड़ा होता है. ये फैमिली Whatsapp ग्रुप होते हैं या फिर दफ्तर के या फिर दोस्तों के. कई बार इन Whatsapp ग्रुप में ऐसे मौके आते हैं जब आपको लगता है कि यहां पर मैसेज करने के बजाए प्राइवेट व्यक्ति को मैसेज किया जाए या कई बार कुछ नए लोग जिनका फोन नंबर सेव नहीं है उन्हें प्राइवेट में उत्तर दिया जाए. पर यह काम ज्यादा उलझाऊ और लेंदी लगता है लेकिन अब कुछ सिंपल ट्रिक को अपनाकर इन समस्याओं का हल पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें एंड्रायड यूजर इसका प्रयोग
-सबसे पहले Whatsapp ग्रुप खोलें. 
-Whatsapp ग्रुप पर ग्रुप चैट पर जाएं
-जिस मैसेज का रिप्लाई आप व्यक्तिगत तौर पर करना चाहते हैं उस पर तेजी से प्रेस करें.
-अब राइड साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें
-यहां Reply Privately विकल्प पर क्लिक करें.
-जिस मैसेज पर आप रिप्लाई दे रहे हैं वो उस कॉन्टैक्ट के विंडो में दिखाई देगा.
-इसके बाद आप मैसेज टाइप करें और सेंड प्रेस कर दें. 


WhatsApp से क्रिएट करें इवेंट
आप Whatsapp से इवेंट भी क्रिएट कर सकते हैं. जब आप वॉट्सऐप के साथ कोई स्पेसिफिक टाइम और डेट शेयर करेंगे तो यह आपको इवेंट क्रिएट करने देगा. आप ऐसा भी कर सकते हैं कि  आपने जिस कॉन्टैक्ट को डेट और टाइम भेजा है उस पर क्लिक करें और क्रिएट इवेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.


ये भी पढ़ें, लाख कोशिशों के बाद भी कोई नहीं देख पाएगा आपकी Google Search History, बस करना होगा ये काम


म्यूट कर सैंड कर सकते हैं वीडियो
यूजर्स को कई वीडियोज को किसी अन्य यूजर को सैंड करने के पहले सोचना पड़ता है, अगर उसमें आवाज नहीं भेजनी होती है. यह ऐप एकदम काम का है. इसके जरिए अब यूजर शेयर किए जाने वाले वीडियो को सेंड करने से पहले म्यूट कर सकते हैं.