नई दिल्ली: यूजर्स के लिए WhatsApp की नई पॉलिसी लागू कर दी गई है. लेकिन इस बीच भी ज्यादातर लोग इसी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप को ही यूज कर रहे हैं. कई बार यूजर्स का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है. ऐसे में बड़ा सवाल ये होता है कि कैसे WhatsApp चैट्स और सेफ रखा जाए. आइए हम बताते हैं ऐसी स्थिति में WhatsApp अकाउंट को सेफ रखने का तरीका...


तुरंत लॉक कराएं अपना सिमकार्ड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर किसी कारण आपका मोबाइल फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो बिना देरी किए सबसे पहले अपना सिमकार्ड लॉक कराएं. जैसे ही आपको पता लगे कि फोन खो गया है तुरंत अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करें और सिमकार्ड ब्लॉक कराएं. ऐसा करने से कोई दूसरा आपके मोबाइल फोन से WhatsApp वेरिफाई नहीं करा पाएगा.


नए सिमकार्ड पर एक्टिवेट करें WhatsApp


नया सिमकार्ड लेने के बाद सबसे पहले WhatsApp डाउनलोड करें. अब ऐप एक्टिवेट करने के लिए अपने मोबाइल फोन से वेरिफाई करें. 


हमेशा WhatsApp का बैकअप रखें


Video -


WhatsApp अकाउंट को सेफ रखने और दोबारा डेटा वापस पाने के लिए हमेशा Google Drive, iCloud या OneDrive पर बैकअप जरूर रखें. जब आप दोबारा नए फोन से अकाउंट एक्टिवेट करते हैं तो ये बैकअप आपके डेटा को रीस्टोर कर देता है.


ये भी पढ़ें: 6 बेस्ट Signal features, अगर WhatsApp छोड़ना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें