Face Unlock Feature: आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में फेस अनलॉक का फीचर आता है. यह एक आसान और सुरक्षित तरीका है, जिससे आप अपने फोन को अपने चेहरे से अनलॉक कर सकते हैं. यह फीचर आपके स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को बढ़ाता है और यह सुनिश्चित करता है कि आपका फोन कोई और इस्तेमाल न कर पाए. लेकिन, कई लोगों को एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फेस अनलॉक सेट करने की तरीका नहीं पता होता. अगर आपको भी इसका तरीका नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं. आप आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने एंड्रॉयड फोन पर फेस अनलॉक सेट अप कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन पर फेस अनलॉक सेट करने का तरीका


1. सबसे पहले स्मार्टफोन में Settings ऐप को खोलें. 
2. इसके बाद स्क्रीन को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Security and Privacy ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
3. यहां Face & Fingerprint Unlock ऑप्शन को ढूंढें. यह ऑप्शन किसी सबमेन्यू के अंदर भी हो सकता है. 
4. यहां आपसे अपना पिन या पासवर्ड डालना पड़ सकता है. इसे दर्ज कर दें. 
5. इसके बाद Face Unlock ऑप्शन को चुनें. 
6. यहां एक नई स्क्रीन आएगी, जो आपको अपने चेहरे को एक गोले के अंदर दिखाने के लिए कहेगी. 
7. फोन को अपनी आंखों के सामने लाएं ताकि फ्रंट कैमरा आपके चेहरे को स्कैन कर सके. 
8. ऑन-स्क्रीन निर्देशों को फॉलो करते हुए अपना चेहरा रजिस्टर करें. आमतौर पर यह कुछ सेकंड का समय लेता है. 



9. इसके बाद आप अपने चेहरे का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर पाएंगे. आपको बस अपना चेहरा फोन के सामने लाना होगा और आपका फोन खुल जाएगा. 


इन बातों का रखें ध्यान


1. फेस अनलॉक करने के लिए जब आप अपना फेस रजिस्टर कर हों तो इस बात का ध्यान रखें कि आप प्रॉपर लाइटिंग हो. इससे आपकी फेस जल्दी और आसानी से रजिस्टर होगा. 
2. कुछ स्मार्टफोन पर फेस अनलॉक के लिए एक से ज्यादा चेहरे रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलता है. ऐसे स्मार्टफोन्स पर आप कई अन्य चेहरों को भी फेस अनलॉक में जोड़ पाएंगे.