WhatsApp पर प्रोमोशनल मैसेज को करना चाहते हैं बंद, बेहद आसान है तरीका
How to Stop Promotional Message on WhatsApp: कई बार लोगों के व्हाट्सऐप पर प्रोमोशनल मैसेज की भरमार हो जाती है, जिससे वे परेशान हो जाते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि अगर कोई कंपनी आपको लगातार प्रोमोशनल मैसेज भेज रही है और उसे बंद करना चाहते हैं तो क्या कर सकते हैं.
WhatsApp Business Chat: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए करते हैं. इस प्लेटफॉर्म की मदद से लोग अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइल या अन्य डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं. लोगों के बीच यह प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है. इसकी पॉपुलैरिटी इसी बात से साबित होती है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. ऐसा देखा गया है कि व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज का लोग ज्यादा जल्दी देख लेते हैं. इसीलिए बहुत सी भारतीय कंपनियां व्हाट्सऐप का इस्तेमाल लोगों को प्रोमोशनल मैसेज भेजने के लिए करती हैं.
व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रही कंपनियां
पहले कंपनियां जानकारी देने के लिए एसएमएस भेजती थीं, लेकिन अब वे नया तरीका अपना रही है. अब कंपनियां टिकट कन्फर्मेशन, ट्रांजैक्शन डिटेल और अपना प्रोमोशन करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रही हैं. कई बार लोगों के व्हाट्सऐप पर प्रोमोशनल मैसेज की भरमार हो जाती है या एक ही दिन में कई कंपनियां उन्हें विज्ञापन वाले मैसेज भेजती हैं, जिससे वे परेशान हो जाते हैं. व्हाट्सएप पर यूजर्स को अब ज्यादा कंट्रोल मिल गया है. अब वे यह तय कर सकते हैं कि कौन उन्हें मैसेज कर सकता है और नहीं. कोई भी कंपनी आपकी मर्जी के बिना आपको मैसेज नहीं भेज सकती.
आज हम आपको बताते हैं कि अगर कोई कंपनी आपको लगातार प्रोमोशनल मैसेज भेज रही है और उसे बंद करना चाहते हैं तो क्या कर सकते हैं. आइए आपको इन तरीकों के बारे में बताते हैं.
1. ब्लॉक
अगर आप किसी कंपनी के प्रोमोशनल मैसेज से परेशान हो गए हैं तो आप कंपनी के नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं. यह बेकार के मैसेज बंद करने का सबसे अच्छा तरीका है. इससे वो कंपनी आपको सीधे मैसेज नहीं कर पाएंगी. लेकिन, आप कंपनी की कंपनी प्रोफाइल और कैटलॉग देख सकेंगे.
2. रिपोर्ट
दूसरा तरीका है कि व्हाट्सऐप पर रिपोर्ट कर दें. अगर आपको लगता है कंपनी व्हाट्सऐप बिजनेस मैसेजिंग पॉलिसी तोड़ रही है तो आप उसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं. इससे आप कंपनी द्वारा व्हाट्सऐप पर आने वाले अनवांटेड मैसेज को बंद कर सकते हैं.