WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp एक ऐसी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए व्हाट्सएप का यूज किया जाता है. व्हाट्सएप पर यूज लोग चैट करने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट शेयर करने और ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए भी करते हैं. इसलिए व्हाट्सएप पर लोगों का जरूरी डेटा होता है. इसलिए WhatsApp पर अपनी चैट्स और मीडिया का बैकअप लेना बहुत जरूरी है. इससे आपका डेटा सुरक्षित रहता है और अगर आपका फोन खराब हो जाता है या आप नया फोन खरीदते हैं तो आप आसानी से अपनी चैट्स को रिस्टोर कर सकते हैं. आइए आपको व्हाट्सएप पर डेटा का बैकअप लेने का तरीका बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp पर डेटा का बैकअप लेने का तरीका 


1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें. 
2. फिर होम स्क्रीन पर दाएं कोने में ऊपर की तरफ तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें. 
3. इसके बाद एक पॉप-अप मेनू खुलेगा. 
4. यहां आप Settings ऑप्शन पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें - क्या Google को बेचना पड़ेगा अपना सबसे पॉपुलर Chrome ब्राउजर? DOJ कोर्ट से कर सकता है मांग


5. फिर एक नया पेज खुलेगा, यहां आप Chats ऑप्शन पर टैप करें. 
6. इसके बाद Chat backup ऑप्शन पर टैप करें. 
7. इसके बाद उस गूगल अकाउंट को चुनें, जिस पर आप बैकअप लेना चाहते हैं. 
8. इसके बाद आपकी चैट अपलोड हो जाएगी. 
9. बैकअप पूरा होने के बाद आप दूसरे डिवाइस पर स्विच कर सकते हैं और अपना व्हाट्सएप अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - सर्दियों में ऐसे रखें गीजर का ध्यान, पूरे सीजन मिलेगा गरमागरम पानी, बिजली बिल भी आएगा कम


10. चैट रिस्टोर करने के लिए रिस्टोर बैकअप पर क्लिक कीजिए. 
11. इसके बाद आपकी पूरी चैट हिस्ट्री आपके नए डिवाइस पर रिस्टोर हो जाएगी.