नई दिल्ली: Whtasapp का मल्टीबीटा प्रोग्राम लांच हो चुका है. मल्टी-डिवाइस बीटा प्रोग्राम में एक साथ चार डिवाइस को लिंक किया जा सकता है. यही नहीं इस फीचर से आप अपना फोन कनेक्टेड रखे बिना, लिंक किए गए डिवाइस इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप इस फीचर में कैसे ज्वॉइन कर सकते हैं और कैसे लीव कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन कर सकता है इस्तेमाल
-WhatsApp और WhatsApp Business ऐप के वे बीटा यूजर्स जो Android और iPhone पर WhatsApp बीटा का नया वजर्न इस्तेमाल कर रहे हैं.
- चुनिंदा देशों में रहने वाले WhatsApp और WhatsApp Business ऐप के यूज़र्स. 


Android पर ऐसे करें ज्वॉइन
- WhatsApp ओपन करें
- अन्य ऑप्शन में जाकर तीन डॉट पर टैप करें.
-लिंक किए गए डिवाइस पर टैप करें.
-मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें.
- बीटा प्रोग्राम में शामिल हों पर टैप करें.


iPhone पर ऐसे करें ज्वॉइन
-WhatsApp की सेटिंग्स पर जाएं
-लिंक किए गए डिवाइस पर टैप करें.
-मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें.
-बीटा प्रोग्राम में शामिल हों पर टैप करें.


VIDEO



ये भी पढ़ें, अब लिखने की जरूरत नहीं, Facebook पर दिल का हाल बोलकर बताएगी Emoji


ऐसे लीव करें मल्टी डिवाइस बीटा प्रोग्राम


Android पर
-WhatsApp ओपन करें
- अन्य ऑप्शन पर जाकर तीन डॉट पर टैप करें.
-लिंक किए गए डिवाइस पर टैप करें.
-मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें.
-बीटा प्रोग्राम छोड़ें पर टैप करें.


iPhone पर
-WhatsApp की सेटिंग्स पर जाए
-लिंक किए गए डिवाइस पर टैप करें.
-मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें.
-बीटा प्रोग्राम से बाहर निकलें पर टैप करें.