एचपी ने भारत में अपने नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं. इनमें Spectre x360 14-इंच और 16-इंच मॉडल शामिल हैं. ये लैपटॉप नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, जो काम करने की रफ्तार, दूसरों के साथ मिलकर काम करने में आसानी और सुरक्षा को बेहतर बनाने का दावा करती है. नए Spectre x360 लैपटॉप की खासियतों में से एक है "न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट" (NPU) का इस्तेमाल. यह पहली बार है जब HP के आम ग्राहकों के लिए बने लैपटॉप में NPU तकनीक दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NPU, CPU और GPU के साथ मिलकर काम करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के काम को तेजी से और आसानी से पूरा करता है. साथ ही, इन लैपटॉप में NVIDIA Studio और RTX 4050 GFX का भी इस्तेमाल किया गया है. इसका मतलब है कि वीडियो एडिटिंग तेजी से होगी, आपका काम और भी ज्यादा हो जाएगा और कंटेंट बनाना पहले से भी आसान हो जाएगा. 


आजकल लोग घर से भी और ऑफिस से भी काम करते हैं, इसलिए कंप्यूटर अब सिर्फ एक मशीन नहीं रह गए हैं बल्कि हमारे हर काम में साथ देने वाले दोस्त बन गए हैं. नए Spectre x360 लैपटॉप्स को ऐसे ही बनाया गया है कि ये तेज़ी से काम करें और आपकी ज़रूरतों को समझें. इनमें Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर लगा है जो आज के जमाने की तेज रफ्तार वाले काम के लिए एकदम सही है. चाहे घर पर हों या ऑफिस में, ये लैपटॉप आपका हर काम आसान बना देंगे.


HP Spectre x360 laptops Specs


नए Spectre x360 लैपटॉप बेहतरीन तस्वीर और ज्यादा रंगों के लिए 2.8K OLED स्क्रीन के साथ आते हैं. साथ ही, इनमें फिल्म देखने के लिए खास IMAX टेक्नोलॉजी भी है, जिससे आपको सिनेमा जैसा मजा आएगा. 16:10 की स्क्रीन पर आप एक साथ ज्यादा चीजें देख सकते हैं. 16 इंच वाले मॉडल में मौजूद खास टचपैड, विंडोज़ लैपटॉप्स के लिए एक नया बेंचमार्क है.


HP Spectre x360 laptops Price


नए HP Spectre x360 लैपटॉप अब बाज़ार में आ गए हैं. आप इन्हें HP World स्टोर्स, HP की ऑनलाइन स्टोर और अन्य बड़े स्टोर्स से खरीद सकते हैं। 14 इंच वाले लैपटॉप की कीमत 1,64,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 16 इंच वाले की कीमत 1,79,999 रुपये से शुरू होती है. ये लैपटॉप कई अलग-अलग रंगों में आते हैं, जो हर किसी की पसंद के हिसाब से मिल जाएंगे.