Huawei ने अपने नए FreeBuds ईयरबड्स को लॉन्च किया है, जिसका नाम FreeBuds 4E 2024 है. यह कंपनी द्वारा साल 2022 में लॉन्च किए गए FreeBuds 4E ईयरबड्स के अपग्रेडेड वर्जन हैं. नए मॉडल पुराने मॉडल के ज्यादातर फीचर्स को बरकरार रखा गया है, लेकिन साथ ही इसमें बैटरी लाइफ को इंप्रूव किया गया है. नए मॉडल में यूजर्स को 26 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलता है. आइए आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Huawei FreeBuds 4E 2024 Specification 


पिछले मॉडल की तरह ही FreeBuds 4E 2024 14.3mm डायनामिक ड्राइवर, 40KHz फ्रिक्वेंसी और सेमी-ओपन स्टाइल डिजाइन के साथ आते हैं. इसमें एक्टिव नॉइस कैंसलेशन 2.0 टेक्नोलॉजी और कॉल के दौरान क्लियर ऑडियो के लिए तीन माइक्रोफोन के साथ ENC (एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसलेशन) का फीचर दिया गया है. 


नए मॉडल से सबसे बड़ा सुधार बैटरी लाइफ में किया गया है. नया मॉडल चार्जिंग केस के साथ नॉइज रिडक्शन बंद होने पर 26 घंटे तक का प्लेबैक देता है जो कि पिछले मॉडल में मिलने वाले 22 घंटे से बेहतर है. एक्टिव नॉइज रिडक्शन चालू होने पर भी केस 17 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है वहीं, पिछले मॉडल में यह टाइम 14 घंटे का था. ईयरबड्स की बैटरी लाइफ पिछले मॉडल जैसी ही है नॉइज कैंसलेशन के बिना 4 घंटे और चालू होने पर 2.5 घंटे. इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी और दो डिवाइसों से एक साथ पेयर करने की सुविधा मिलती है. 


FreeBuds 4E 2024 के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन में पुराने की काफी समानताएं हैं. नए मॉडल को चार्ज होने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है जबकि अकेले केस को चार्ज होने में लगभग 60 मिनट का समय लगता है. लेकिन नया मॉडल फ्रॉस्ट सिल्वर और सिरेमिक व्हाइट केवल दो कलर ऑप्शनंस में उपलब्ध है, जबकि पिछला मॉडल तीन कलर ऑप्शंस में आया था.


FreeBuds 4E 2024 कीमत और उपलब्धता


Huawei FreeBuds 4E 2024 ईयरबड्स चीन में 699 युआन (भारतीय रुपयों में करीब 8,100 रुपये) में उपलब्ध हैं. हालांकि, एक सीमित समय के ऑफर के तहत इसे सिर्फ 499 युआन (भारतीय रुपयों में करीब 5,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है. आप इसे Huawei Mall से खरीद सकते हैं.