IMC 2024 के ओपनिंग डे संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रॉकी से मुलाकात की. बता दें, रॉकी एक 5जी पावर्ड रोबोटिक डॉग है, जिसको एरिक्सन ने डेवेलप किया है. इमर्जेंसी चीजों के लिए इस डॉग को तैयार किया गया है. रॉकी को एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जो आग लगने जैसी स्थिति पर काम करता है. यह रोबोटिक डॉग रियल टाइम अलर्ट भी भेज सकता है. इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करता है इतना काम


एरिक्सन का रॉकी दिखाता है कि कैसे 5G तकनीक सार्वजनिक सुरक्षा में मददगार हो सकती है. सिंधिया ने देखा कि यह रोबोटिक कुत्ता बहुत ही मोबाइल और सेंसर से लैस है. यह खतरों को पहचान सकता है और आपातकालीन सेवाओं को सूचित कर सकता है. इससे यह कठिन परिस्थितियों में भी काम कर सकता है और फायरफाइटिंग टी, आपदा प्रबंधन और अन्य आपातकालीन टीमों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है.


 



 


Rocky 5G का इस्तेमाल करेगा, जिससे डेटा तेजी से ट्रांसमिट होगा. इससे रियल-टाइम वीडियो फीड्स और सेंसर की जानकारी को कंट्रोल सेंटर्स तक शेयर किया जा सकेगा. इससे इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स को घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही जानकारी मिलेगी, जिससे वे बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे और अपना काम जल्दी से पूरा कर सकेंगे.


मंत्री सिंधिया ने रोबोटिक डॉग के साथ बातचीत के अलावा, टेलीकॉम सेक्टर में भारत की प्रगति पर भी प्रकाश डाला है. उन्होंने कहा है कि भारत 4G में पीछे था, लेकिन अब 5G तकनीक में वैश्विक नेता बन गया है और 6G में भी दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. मंत्री के बयान से भारत की अगली पीढ़ी की वायरलेस तकनीक में अग्रणी बने रहने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है, जिसका उद्देश्य डिजिटल युग में नवाचार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है.