Ind Vs Sri 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में  खेला जाएगा. इस टूर में बीसीसीआई ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस टूर में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं. ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं, जहां उन्हें 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी. अगर आप जियो यूजर हैं, तो आप फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे...


जियो यूजर्स फ्री में देख सकते हैं Ind Vs Sri 1st ODI


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो यूजर्स के लिए जियो टीवी फ्री है. अगर आप जियो यूजर हैं और आपका प्लान एक्टिव है तो आप जियो टीवी पर लाइव मैच देख सकते हैं. अगर आपको मोबाइल में जियो टीवी एप नहीं है तो सबसे पहले आपको इसको डाउनलोड करना होगा.


ऐसे डाउनलोड करें जियो टीवी


प्लेस्टोर पर जियो टीवी टाइप करें. उसके बाद डाउनलोड करें. डाउनलोड होने के बाद एप आपसे जरूरी जानकारी मांगेगा. फोन नंबर और ओटीपी डालने के बाद आप लाइव टीवी देख सकते हैं.  नीचे आपको कई ऑप्शन दिखेंगे. आप टीवी ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद लाइन से कई चैनल्स नजर आएंगे. जैसे ही आप सोनी टेन पर क्लिक करेंगे तो लाइव मैच आपके मोबाइल पर चलने लगेगा. 


टीम इंडिया में 6 अनकैप्ड प्लेयर्स


भारतीय टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कभी भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा. भले ही श्रीलंका की टीम कमजोर नजर आ रही है, लेकिन टीम इंडिया कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी.


भारत की पूरी टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी.


श्रीलंका की पूरी टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना.