सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी गलत सूचना फैलाने के मामले में आठ यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए. बता दें, इनमें 7 भारतीय और एक पाकिस्तानी चैनल था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने?


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा, 'सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 8 YouTube चैनलों को ब्लॉक करता है. 7 भारतीय और 1 पाकिस्तान स्थित YouTube समाचार चैनल IT नियम, 2021 के तहत अवरुद्ध हैं. अवरुद्ध YouTube चैनलों को 114 करोड़ से अधिक बार देखा गया था; और 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. YouTube पर ब्लॉक किए गए चैनलों द्वारा नकली भारत विरोधी सामग्री का मुद्रीकरण किया जा रहा था.'


ये हैं 8 ब्लॉक हुए यूट्यूब चैनल


ये यूट्यूब चैनल हैं लोकतंत्र टीवी, यू एंड वी टीवी, एएम रजवी, गौरवशाली पवन मिथिलांचल, सीटॉप 5टीएच, सरकार अपडेट और सब कुछ देखो. पाकिस्तान स्थित YouTube चैनल को ब्लॉक किया गया है जिसका नाम News ki Dunya है.


इन YouTube चैनलों को ब्लॉक करने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए, सरकार ने कहा, “इन YouTube चैनलों में से कुछ द्वारा प्रकाशित कंटेंट का उद्देश्य भारत में धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैलाना था. ब्लॉक्ड YouTube चैनलों के विभिन्न वीडियो में झूठे दावे किए गए थे. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर