कुछ समय पहले इंडोनेशिया ने देश में ऐप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 को देश में बेचने और इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी थी. सरकार ने अब देश में एक और फोन पर बैन लगा दिया है. आईफोन के इंडोनेशिया ने अब Google Pixel स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक लगा दी है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इंडोनेशिया देश में बने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना चाहता है और इम्पोर्टिड टेक्नोलॉजी पर निर्भरता को कम करना चाहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक Pixel फोन वर्तमान में इंडोनेशिया में आधिकारिक तौर पर बेचे नहीं जा रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने स्थानीय नियमों का पालन नहीं किया. इन नियमों के मुताबिक फोन में कम से कम 40% हिस्से स्थानीय रूप से बनाए जाने चाहिए. 


उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा
उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता फेबरी हेंड्री एंटोनी एरिफ ने कहा कि "हम इन नियमों को आगे बढ़ा रहे हैं ताकि इंडोनेशिया में सभी निवेशकों के लिए समानता हो. गूगल के प्रोडक्ट्स ने हमारे द्वारा निर्धारित योजना का पालन नहीं किया है, इसलिए उन्हें यहां बेचा नहीं जा सकता है." उन्होंने कहा कि यूजर्स अभी भी विदेशों से Google Pixel स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और उन्हें देश में ला सकते हैं, बशर्ते उन्हें जरूरी टैक्सों का पेमेंट करना होगा. हालांकि, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इंडोनेशिया में गैर कानूनी तरीके से बेचे जाने वाले फोन डिएक्टिवेट हो सकते हैं.


इंडोनेशिया ने देश में Apple iPhone 16 पर लगाया बैन 
कुछ समय पहले इंडोनेशिया सरकार ने Apple के iPhone 16 की बिक्री रोक दी थी. अब उसने Google के Pixel फोन की बिक्री पर भी बैन लगा दिया है. दोनों कंपनियों को इसलिए सजा मिली क्योंकि उन्होंने इंडोनेशिया में पैसे लगाने का वादा किया था, लेकिन वो वादा पूरा नहीं कर पाए. 


यह भी पढ़ें - Google Maps का मजा दोगुना कर देंगे ये फीचर्स, जानें इनके फायदे


उद्योग मंत्री अगस गुमीवांग कर्टाससमिता ने कहा कि इंडोनेशिया में चलने वाला कोई भी iPhone 16 अवैध है और नागरिकों से ऐसे डिवाइस की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है. यह कार्रवाई देश के "डॉमेस्टिक कंपोनेंट लेवल" (TKDN) सर्टिफिकेशन से जुड़ी है, जिसके लिए कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स में कम से कम 40% हिस्सा देश में बनाना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani सबसे कम कीमत में Jio यूजर्स को दे रहे 84 दिनों तक सर्विस, बेरोकटोक कॉलिंग और इतना कुछ


Apple का एक नया फोन iPhone 16 इंडोनेशिया में नहीं बिक रहा है. इसका कारण यह है कि ऐप्पल ने इंडोनेशिया में अपने फोन बनाने के लिए जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है. इंडोनेशिया सरकार चाहती है कि ऐप्पल अपने फोन बनाने के लिए इंडोनेशिया में ही सामान और मजदूरों का इस्तेमाल करे. लेकिन ऐप्पल ऐसा नहीं किया. उद्योग मंत्रालय ने iPhone 16 के लिए आवश्यक इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) सर्टिफिकेशन को रोक दिया है, जिससे देश में इसकी बिक्री और संचालन अवैध हो गया है.