Infinix जल्द में भारत में नया Smart TV लॉन्च करने जा रहा है. मॉडल का नाम Infinix 32 Y1 HD Smart TV होगा. टेलीविजन भारत में 12 जुलाई को पेश करेगा. ब्रांड आगामी पेशकश के साथ टेलीविजन की अपनी रेंज का विस्तार करेगा. लॉन्च से पहले, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने आगामी पेशकश की एक माइक्रोसाइट लगाई है. यह डिवाइस के प्रमुख फीचर्स का खुलासा करता है. आइए जानते हैं Infinix 32 Y1 HD Smart TV के बारे में सबकुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Infinix 32 Y1 HD Smart TV का साउंड होगा दमदार


Infinix 32 Y1 HD Smart TV एक बजट पेशकश होने की उम्मीद है. पहले भी रिपोर्ट्स से पता चला था कि इस टीवी की कीमत काफी कम होगी. फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट के मुताबिक, Infinix 32 Y1 HD में बेजल-लेस डिस्प्ले है. आगामी पेशकश को डॉल्बी ऑडियो द्वारा ट्यून किए गए 20W बॉक्स स्पीकर से लैस होने की पुष्टि की गई है


Infinix 32 Y1 HD Smart TV के फीचर्स


Infinix 32 Y1 HD प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स जैसे प्राइम वीडियो, Zee 5 और कई अन्य के साथ शिप करेगा. फिलहाल Infinix 32 Y1 HD Smart TV को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लॉन्च ईवेंट अगले हफ्ते ही है. इसलिए जल्द ही इसके फीचर्स और कीमत के बारे में पता चल जाएगा. 


Infinix Note 12 5G Series


ब्रांड भारत में Note 12 5G सीरीज के लिए कमर कस रहा है. स्मार्टफोन को 108MP ट्रिपल रियर कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच के साथ आने के लिए टीज किया गया है.