Instagram के नये कदम ने जीता यूजर्स का दिल, उन्हें Safe रखने के लिए किए ये काम, जानिए
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने भारत में अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए दो नई मुहिम, ‘सेफ स्त्री’ (Safe Stree) और ‘माइ कानून’ (My Kanoon) लॉन्च की हैं. भारतीय क्रीऐटर्स के साथ मिलकर इनहें चलाया जाएगा. आइए देखें कि इनसे आपको क्या फायदा हो सकता है..
नई दिल्ली. आज के समय में सोशल मीडिया ऐप्स की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और समय के साथ बढ़ती ही जा रही है. इन ऐप्स की बात करें तो नाम लेते समय इंस्टाग्राम (Instagram) का नाम जरूर लिया जाता है. इंस्टाग्राम को यूजर्स काफी पसंद करते हैं लेकिन कई बार कुछ यूजर्स की वजह से उन्हें साइबर बुलीइंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हाल ही में, इंस्टाग्राम ने ऐप के कई सारे क्रीऐटर्स के साथ दो ऐसी मुहिम शुरू की हैं जिनका उद्देश्य यूजर्स को सेफ रखना है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
इंस्टाग्राम ने यूजर्स को सेफ रखने के लिए उठाया ये कदम
इंस्टाग्राम एक काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है और समय-समय पर कई सारे ऐसे फीचर्स जारी करता रहता है जिससे यूजर्स ऑनलाइन सुरक्षित रह सकें. इंस्टाग्राम ने हाल ही में भारत के अपने यूजर्स के लिए दो ऐसी मुहिम शुरू की हैं जिनसे यूजर्स को इंस्टाग्राम के ‘सेफ्टी फीचर्स’ और ‘लीगल राइट्स एंड प्रोटेक्शन्स’ के बारे में डीटेल में पता लग सके. ‘Safe Stree’ और ‘My Kanoon’ नाम की ये दो मुहिम कई सारे भारतीय क्रीऐटर्स के जरिए, कई सारी भाषाओं में यूजर्स तक पहुंचाई जाएंगी जिससे उन्हें इंस्टाग्राम के इन फीचर्स और नियमों के बारे में पता चल सके.
इंस्टाग्राम की ‘सेफ स्त्री’ कैम्पैन
इंस्टाग्राम ने महिलाओं के अधिकारों और कानूनों से जुड़े एक प्लेटफॉर्म, ‘युवा’ (Yuvaa) के साथ मिलकर ‘सेफ स्त्री’ नाम की एक महीने की एक कैम्पैन लॉन्च की है. यह कैम्पैन दो हिस्सों में पूरी की जाएगी और इसका उद्देश्य जेंडर स्टीरियोटाइप्स को चुनौती देना और महिलाओं के लिए एक सेफ ऑनलाइन माहौल बनाना है.
इस कैम्पैन के पहले हिस्से में एक सिक्स-पार्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा जिसमें क्रीऐटर्स अपने यूजर्स, खासकर महिलाओं के लिए इन्क्लूसिव स्पेसेज कैसे बना सकती हैं, इस बारे में बात की जाएगी. इसके बाद ‘सेफ स्त्री’ के दूसरे हिस्से में इंस्टाग्राम के रील्स फीचर पर 30 रील्स की एक कंटेन्ट सीरीज चलाई जाएगी. यह रील्स छह फीमेल क्रीऐटर्स, अमृथा सुरेश, पूर्णिमा रवि, अंतरा नैना रॉय मजुमदर, तान्या अप्पाचु, मैत्रायनी महंता और समरुद्धी पाटिल, अपनी भाषाओं में बनायेंगी और अपने ही अकाउंट्स से शेयर करेंगी.
इंस्टाग्राम की ‘माइ कानून’ कैम्पैन
इंस्टाग्राम की यह दूसरी मुहिम ‘न्याय’ (Nyaya) और ‘वी द यंग’ (We the Young) नाम की संस्थाओं के साथ लॉन्च की गई है. इस कैम्पैन के जरिए तीन महीनों में, लगभग 50 छोटे और बड़े कंटेन्ट फॉर्म्स के माध्यम से यूजर्स को ऐप के कानूनों और देश की न्याय प्रक्रिया से जुड़ते ऑनलाइन मुद्दों के बारे में बताया जाएगा. विषयों की बात करें तो इस मुहिम में ऑनलाइन वाइलेंस, बुलीइंग, हरैसमेंट और चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा और लोगों को शिक्षित किया जाएगा. इस महिं के लिए भी इंस्टाग्राम के कई सारे भारतीय क्रीऐटर्स एक साथ आएंगे.
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम के इस कदम की काफी सराहना की जा रही है और क्योंकि ये दोनों मुहिम कई सारी भाषाओं में चलाईं जाएंगी, लोग इससे और बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे.