इंस्टाग्राम एक नई सुविधा पर काम कर रहा है जिससे आप चयनित फॉलोअर्स के लिए एक अलग से प्रोफ़ाइल बना सकेंगे. इसे "फ्लिपसाइड" कहा जा रहा है और यह आपको बनाए गए एक विशेष फोटो ग्रिड बनाने की अनुमति देगा जो केवल वे लोग देख सकेंगे जिन्हें आपने चुना है. इंस्टाग्राम फ्लिपसाइड को इसके 'क्लोज फ्रेंड्स' सुविधा के साथ गलती से नहीं मिलाया जाना चाहिए क्योंकि यह आपकी प्रोफाइल का पूरी तरह विभिन्न दृष्टिकोण प्रदान करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Instagram Flipside feature


इंस्टाग्राम अभी इस नए फीचर को ट्राई कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने थ्रेड्स पर शेयर किया है. ये फीचर आपको खुद का "फ्लिपसाइड" बनाने देता है, जो आपके और आपके दोस्तों के लिए एक नया स्पेस होता है.


वीडियो में दिखाया गया है कि आप ऐसे फीड पोस्ट और रील्स शेयर कर सकते हैं जो सिर्फ आपके फ्लिपसाइड पर दिखेंगे. सोचिए इसे एक वैकल्पिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल की तरह, लेकिन उसी अकाउंट में. अगर आपको किसी के फ्लिपसाइड में जोड़ा गया है, तो आपको पोस्ट के टॉप-राइट कोने में एक कुंजी का आइकन दिखेगा और अगर आप किसी का फ्लिपसाइड देखना चाहते हैं तो आपको उनके प्रोफाइल पर नीचे की तरफ स्वाइप करना होगा.


ये "फ्लिपसाइड" फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम के "क्लोज फ्रेंड्स" जैसा है, जहां आप कुछ पोस्ट और स्टोरीज सिर्फ चुनिंदा दोस्तों को दिखा सकते हैं. मगर फ्लिपसाइड में आप एक अलग प्रोफाइल ही बना सकते हैं, जहाँ सबकुछ अलग होता है. ये थोड़ा अजीब लगता है कि इंस्टाग्राम पहले से मौजूद क्लोज फ्रेंड्स के साथ-साथ ये नया फीचर भी ला रहा है.


जो लोग इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस हैं, वो अक्सर अपनी निजी चीज़ें एक अलग, सीक्रेट अकाउंट पर डालते हैं. लेकिन अब "फ्लिपसाइड" और "क्लोज फ्रेंड्स" जैसे फीचर्स आने से थोड़ा उलझन हो सकती है. एक ही ऐप में इतने सारे तरीके प्राइवेट पोस्ट डालने के हो सकते हैं. पहले से ही तो अलग-अलग ऑडियंस लिस्ट बनाने का ऑप्शन भी होता है, जिससे आप चुनिंदा लोगों के साथ ही पोस्ट शेयर कर सकते हैं.