Trending Photos
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अगले साल होने वाले चुनाव में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की हार की भविष्यवाणी की है. एक पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए जिसमें कहा गया था कि जर्मनी की 'समाजवादी सरकार' गिर गई है. इस पर मस्क ने लिखा था- "ओलाफ इस्त ईन नार." इसको हिन्दी में ट्रांसलेट हुआ, 'ओलाफ एक मूर्ख है.' जो जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज के लिए था. इसी पर एक यूजर ने एलन मस्क से मदद मांगी.
Olaf ist ein Narr https://t.co/Yye3DIeA17
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2024
मिला ऐसा जवाब
एक यूजर ने ट्वीट किया कि उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए एलन मस्क की मदद चाहिए. मस्क ने इस पर जवाब दिया कि आगामी चुनाव में ट्रूडो सत्ता से हट जाएंगे.
He will be gone in the upcoming election
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2024
कनाडा सरकार की आलोचना कर चुके हैं एलन मस्क
बता दें, एलन मस्क पहले भी फ्री स्पीच को लेकर कनाडा सरकार की आलोचना कर चुके हैं. बता दें, अगले साल होने वाले चुनावों में ट्रूडो की लिबरल पार्टी के खिलाफ कई बड़ी पार्टियां खड़ी होंगी, जिसमें पियरे पोइलिवरे की लीडरशिप वाली कंजर्वेटिव पार्टी और जगमीत सिंह की लीडरशिप वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी शामिल है.