Apple iPhone Discount: आईफोन 11 की डिमांड भारत में अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है फिर चाहे मार्केट में आईफोन 14 सीरीज ही क्यों ना लांच हो जाए. आईफोन 14 सीरीज को अच्छा खासा रिस्पांस इसलिए मिल रहा है क्योंकि उसे हाल फिलहाल में ही उतारा गया है लेकिन आईफोन 11 सालों पहले लॉन्च किया गया था लेकिन अभी तक इसकी डिमांड जस की तस बनी हुई है. इसकी कीमत कम नहीं है इसके बावजूद भी ग्राहक इसे खरीदना पसंद करते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं. अब होली से पहले फ्लिपकार्ट में आईफोन 11 की खरीदारी पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान कर दिया है और डिस्काउंट ऑफर कोई छोटा मोटा नहीं है. डिस्काउंट ऑफर लागू होने के बाद ग्राहक इतनी भारी बचत कर सकते हैं जिसके बारे में आपको अंदाजा भी नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है ऑफर


फ्लिपकार्ट पर आईफोन इलेवन ब्लैक 64GB वैरीअंट पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है क्योंकि इसकी असल कीमत वैसे तो ₹43900 है लेकिन इस पर 8% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक इसे ₹39999 के लिस्टेड प्राइस पर खरीद सकता है. इस डिस्काउंट के लिए ग्राहकों को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि फ्लिपकार्ट की तरफ से यह डिस्काउंट डायरेक्टली कस्टमर्स को दिया जा रहा है. अगर आपको लग रहा है कि डिस्काउंट का सिलसिला यहीं पर थम गया है पैसा नहीं है क्योंकि डिस्काउंट और भी ज्यादा है और ग्राहक इस आईफोन मॉडल की खरीद पर अब तक की सबसे तगड़ी बचत कर सकते हैं.


एक्सचेंज ऑफर का भी मिल रहा है फायदा


लिस्टेड प्राइस पर फ्लिपकार्ट 8% का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है जिसके बाद इसकी कीमत ₹39999 हो जाती है लेकिन ग्राहक चाहे तो इस कीमत पर ₹20000 की बचत कर सकते हैं. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर आईफोन मॉडल की खरीद पर ₹20000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. एक्सचेंज बोनस तब लागू होगा जब आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज करेंगे. अगर आपको ₹20000 का यह एक्सचेंज बोनस मिल जाता है तो आप इस आईफोन मॉडल को सिर्फ ₹19999 में खरीद सकते हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे